Zerodha CEO: हैरान हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ...जेरोधा के सीईओ को आया था स्ट्रोक, पिता की मौत से टूट गए थे नितिन कामत
Advertisement
trendingNow12129471

Zerodha CEO: हैरान हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ...जेरोधा के सीईओ को आया था स्ट्रोक, पिता की मौत से टूट गए थे नितिन कामत

Nithin Kamath health: 44 साल की उम्र, फिटनेस फ्रीक, सुपरएक्टिव नितिन कामथ को माइल्ड स्ट्रोक आया था. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर नितिन कामथ को 6 हफ्ते पहले माइल्ड स्ट्रोक आया था. उनका चेहरा झुक गया था. पढ़ने-लिखने तक में दिक्कत होने लगी थी. लेकिन अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

nitin kamath

Nithin Kamath Stroke News: 44 साल की उम्र, फिटनेस फ्रीक, सुपरएक्टिव नितिन कामत (Nithin Kamath) को माइल्ड स्ट्रोक आया था. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (zerodha)  के फाउंडर नितिन कामथ को 6 हफ्ते पहले माइल्ड स्ट्रोक आया था. उनका चेहरा झुक गया था. पढ़ने-लिखने तक में दिक्कत होने लगी थी. लेकिन अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्हें इस हादसे से उबरने में अभी 3 से 6 महीने लग सकते हैं. ये जानकारी खुद नितिन ने एक्स पर दी है. यंग नितिन की तबियत के बारे में जानकर लोग हैरान रह गए. 

नितिन कामत को आया था हर्ट अटैक   

जेरोधा के फाउडंर नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत ने मिलकर इस कंपनी को खड़ा किया. अपनी मेहनत के दम पर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी की, लेकिन पिता की मौत ने नितिन को तोड़ दिया. अपने पोस्ट में नितिन ने स्‍ट्रोक आने की वजह भी बताई . उन्होंने लिखा कि पिता का गुजरना, कम नींद लेना, थकान, डिहाइड्रेशन और ज्यादा वर्कआउट उनके इस माइल्ड स्ट्रोक का कारण हो सकता है. उन्होंने इस बात की हैरानी जताई कि उनके हेल्थ का ख्याल और फिट रखने वाले के साथ ऐसा कैसे हो सकता है

 कामत अपनी फिटनेस को बहुत तवज्जो देते रहे हैं. वो रोजाना जिम और वर्कआउट करते हैं. उनके हैरानी हो रही है कि उनके जैसे फिट और अपनी सेहत की इतनी चिंता करने वाले के साथ ऐसा हादसा कैसे हो सकता है. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें अपना लाइफस्टाइल बदलने की सलाह दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं थोड़ा टूट जरूर गया हूं, लेकिन जल्द ही फिर से अपनी ट्रेड मील पर दौड़ने और भागने के लिए तैयार हो जाऊंगा.  

Trending news