इस मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ जॉइन किया Google, कई बड़ी फिल्मों में कर चुकी लीड रोल
Advertisement
trendingNow12499112

इस मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ जॉइन किया Google, कई बड़ी फिल्मों में कर चुकी लीड रोल

Mayoori Kango: आज हम आपको उस बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में एक सफल करियर बनाने के बावजूद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और टेक की दुनिया में करियर बनाने के लिए गूगल जॉइन कर लिया.

इस मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ जॉइन किया Google, कई बड़ी फिल्मों में कर चुकी लीड रोल

Mayoori Kango: बॉलीवुड में सफलता प्राप्त करना, जिसे अक्सर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उपलब्धियों का शिखर माना जाता है, कई लोगों के लिए एक सपना होता है. वहीं, किसी के लिए इस दुनिया से अलग करियर के लिए कदम उठाना अकल्पनीय लगता है. हालांकि, एक समय की मशहूर अभिनेत्री मयूरी कांगो ने फिल्म इंडस्ट्री की लाइमलाइट छोड़कर Google में करियर बनाने का आश्चर्यजनक फैसला किया.

घर से निकलते ही... इस गाने से मिला फेम
'पापा कहते हैं' और लोकप्रिय गीत 'घर से निकलते ही' जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाओं से प्रसिद्धि पाने वाली मयूरी इंडस्ट्री में एक होनहार प्रतिभा थीं. उनकी आखिरी फिल्म 2000 में आई 'वामसी' थी. उन्होंने कई टेलीविजन शो में भी काम किया, जिनमें नरगिस, थोड़ा गम थोड़ी खुशी, डॉलर बाबू और किट्टी पार्टी शामिल हैं. 

फिल्मी दुनिया छोड़ अमेरिका जाकर किया MBA
2003 में, एक सफल करियर के बावजूद, मयूरी ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने और अपने पति के साथ अमेरिका में बसने का फैसला किया. वहां, उन्होंने बारूच कॉलेज के जिकलिन स्कूल ऑफ बिजनेस में मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया, और 2004 और 2012 के बीच एक नए प्रोफेशनल रास्ते पर चल पड़ीं. उल्लेखनीय रूप से, उन्होंने पहले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम पास किया था और उन्हें आईआईटी कानपुर में एडमिशन भी मिल गया था, लेकिन उस समय उन्होंने एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने का विकल्प चुना.

Google India में संभालती हैं इंडस्ट्री-एजेंसी पार्टनरशिप हेड की पोस्ट
साल 2013 में भारत लौटकर, मयूरी ने परफॉर्मिक्स में मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई. कुछ साल बाद, वह Google India में शामिल हो गईं, जहां वह 2019 में इंडस्ट्री हेड बनीं. तब से, उन्होंने Google India में इंडस्ट्री-एजेंसी पार्टनरशिप के हेड की पोस्ट संभाली है, जो फिल्म इंडस्ट्री से तकनीक की दुनिया में उनके सफल ट्रांजिशन को दर्शाता है.

Trending news