Kaun Banega Crorepati Latest Episode: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में एक 11 साल के बच्चे के आगे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भी बोलती बंद हो गई. बिग बी उस बच्चे से खूब इंप्रेस होते नजर आए.
Trending Photos
Kaun Banega Crorepati Juniors: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स (KBC Juniors) की शुरुआत हो गई है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़ों के बाद अब बच्चों के साथ क्विज गेम शो खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC) के केबीसी जूनियर्स में एक ऐसा कंटेस्टेंट आने वाला है जो महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) की भी बोलती बंद कर देता है. जी हां... 11 साल का एक बच्चा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर विराजकर खूब सारी ऐसी बातें करता है जिसे सुनने के बाद बिग बी हैरान रह जाते हैं.
बिग बी बच्चे की समझदारी के हुए कायल
केबीसी जूनियर (KBC Juniors) में 11 साल के आदित्य ने सभी को हैरान कर दिया है. आदित्य के देश प्रेम और समझदारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC Juniors) उन्हें सैल्यूट भी करते हैं. फास्टेस्ट फिंगर जीतने के बाद जब आदित्य हॉटसीट पर आकर बैठते हैं तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Tv Show) ऑडियंस से कहते हैं, मैं आपको बता दूं 11 साल के आदित्य अंतरिक्ष के सपने देखते हैं. ये बड़े होकर नासा नहीं जाना चाहते हैं, इन्हें ISRO ज्वाइन करना है. क्योंकि इन्हें देश और स्पेस दोनों से प्यार है.
अमिताभ ने केबीसी जूनियर कंटेस्टेंट को किया सैल्यूट
11 साल के आदित्य की सच को जानकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC Latest Episode) उन्हें सैल्यूट करते हैं. आदित्य से अमिताभ बच्चन गेम शो में जो भी सवाल करते, उसके ऑप्शन्स जाने बिना ही कंटेस्टेंट उसके बारे में एक्सप्लेन करने लग जाते. बच्चे की इस जबरदस्त समझदारी के अमिताभ बच्चन कायल हो जाते हैं. अमिताभ ये तक कह देते हैं, इनको सीधा 7.5 करोड़ देकर दफा करते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं