Bihar Weather Update: बता दें कि फरवरी के शुरुआत में ही लोगों के पसीने छुटने लगे हैं. सुबह हो, शाम हो या फिर रात लोगों को अब कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हो रहा. दरअसल, फरवरी के पहले सप्ताह में 11 बजे दिन से लेकर शाम के 4 बजे तक तापमान 25 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: बीते दो महीनों (दिसंबर और जनवरी) से लोग ठंड से काफी ज्यादा परेशान थे. तापमान में लगातार गिरवात दर्ज की जा रही था, हालांकि सिर्दी के सितम से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, फरवरी में तेजी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस महीने ठंडी कम और गर्मी बढ़ने वाली है. विभाग के मुताबिक, फरवरी महीने में बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही फरवरी में सामान्य से बेहद कम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, BPSC अध्यक्ष की नियुक्ति पर मांगा जवाब
बता दें कि फरवरी के शुरुआत में ही लोगों के पसीने छुटने लगे हैं. सुबह हो, शाम हो या फिर रात लोगों को अब कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हो रहा. दरअसल, फरवरी के पहले सप्ताह में 11 बजे दिन से लेकर शाम के 4 बजे तक तापमान 25 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. बीते दिन यानी सोमवार (03 फरवरी 2025) को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ऊपर 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 कम होकर 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यही वजह है कि लोगों को दिन में गर्म कपड़े से बाहर आना पड़ा. हालांकि शाम होते ही पछुआ हवा चलने के कारण लोग कांप उठे. ऐसे में बदलते मौसम को लेकर विशेषज्ञ अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार से मांगा जवाब, कहा- सही आंकड़ा जानना जरूरी
फरवरी में गर्मी बढ़ने की संभावना
फरवरी के शुरुआती सप्ताह में बढ़ते तापमान को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने वाली है, लिहाजा इस महीने गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. ऐसे में बदलते मौसम को लेकर अपना और अपनों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में रेलवे के विकास के लिए 7,302 करोड़ की मंजूरी, 57 अमृत स्टेशनों का भी तोहफा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!