Bihar News: अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने निकाला मार्च, नीतीश सरकार को लेकर की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2345067

Bihar News: अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने निकाला मार्च, नीतीश सरकार को लेकर की नारेबाजी

बिहार में आपराधिक घटनाएं आम हो गई है. अपराध की बढ़ती घटना को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने बताया कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. बिहार की सुशासन बाबू की सरकार सिर्फ और सिर्फ कान में तेल डालकर सोई हुई है.

विपक्षी दलों का अपराध के खिलाफ विरोध मार्च

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं आम हो गई है. अपराध की बढ़ती घटना को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गठबंधन के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सड़क पर उतर आए और स्टेशन परिसर में आक्रोश मार्च निकालकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश मार्च में राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी के कार्यकर्ता आदि शामिल थे.

प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने बताया कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. बिहार की सुशासन बाबू की सरकार सिर्फ और सिर्फ कान में तेल डालकर सोई हुई है. बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में यह सरकार नाकाम साबित हुई है. ऐसे में सरकार में बैठे नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए. राजद के मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि सत्ताधारी सरकार में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. बिहार के सुशासन बाबू की सरकार सिर्फ रिटायर पदाधिकारी के सहारे चल रही है. बिहार से पुलिस का दबदबा खत्म हो गया है. कानून का भय कहीं भी किसी अपराधी के अंदर नहीं है. इस सरकार से राज्य में क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार को सत्ता की चाबी किसी दूसरे के हाथ में सौंप देनी चाहिए. 

विपक्षी दलों का विरोध मार्च
घोसी के मामले में विधायक रामबली यादव ने कहा कि एक तरफ बिहार की सरकार सुशासन की सरकार का डंका पीटती है, तो वहीं जहानाबाद से लेकर पूरे बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार आम बात हो गई है. नीतीश कुमार का जो 20 वर्षों से नारा सुनते आ रहे है कि राज्य में सुशासन और विकास की सरकार है. इस सरकार के मुखिया सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाते हैं. अधिकारियों के हाथ पैर जोड़ते रहते है. उन्होंने बताया इस सरकार से बिहार नहीं चलने वाला है. खास कर नीतीश सरकार जब भाजपा के साथ रहती तो अपराध चरम पर रहता है और समंतियो का मनोबल बढ़ जाता है. इस सरकार से अपराध कंट्रोल नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति में इस सरकार को एक मिनट भी बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. दरअसल बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक तरफ जहां समीक्षा बैठक कर अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने विरोध मार्च निकाल कर बिहार सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की बड़ी तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने झारखंड में चुनावी अभियान का किया शंखनाद,कहा-पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे

ये भी पढ़ें: नवादा में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी जख्मी