दुर्गा पूजा को लेकर हर जगह भक्तिमय माहौल बना हुआ है. चारो तरफ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. आज दुर्गा पूजा का चौथा दिन है. बता दें कि बिहार के बांका जिले में लगभग 200 दुर्गा मंदिर है, जहां प्रतिमा लगाई गई है.
Trending Photos
बांकाः दुर्गा पूजा को लेकर हर जगह भक्तिमय माहौल बना हुआ है. चारो तरफ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. आज दुर्गा पूजा का चौथा दिन है. बता दें कि बिहार के बांका जिले में लगभग 200 दुर्गा मंदिर है, जहां प्रतिमा लगाई गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. क्योंकि कोरोना के वजह से दो साल मेला नहीं लगा. इस बार काफी भीड़ होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
लाखों भक्तों की उमड़ी भीड़
बांका के शंभूगंज प्रखंड स्थित तेलडीहा मंदिर में पहली पूजा से लेकर दशमी तक लाखों भक्तों की भीड़ लगी रहती है. बिहार झारखंड के कई जिले से श्रद्धालु पहुंचते है. माता का आशीर्वाद लेने पहुंची है. जिला पदाधिकारी, बांका अंशु कुमार तथा पुलिस अधीक्षक, बांका डा सत्य प्रकाश के द्वारा दशहरा पूजा के दृष्टिगत शंभूगंज प्रखंड स्थित तेलडीहा मंदिर पर विशाल मेला और पाठा बली के कारण उत्पन्न होने वाली विधि व्यवस्था के संधारण से संबंधित संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, तारापुर, (मुंगेर) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, बांका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शंभूगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तारापुर, अंचल अधिकारी शंभूगंज, अंचल अधिकारी, तारापुर और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
2 वर्ष बाद आयोजित मेला
कोरोना महामारी के उपरांत 2 वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने के कारण उक्त मेले में लोगों की अपार भीड़ होने तथा बहुत बड़ी संख्या में पाठ आवली दिए जाने की संभावना के दृष्टिगत विधि व्यवस्था संधारण का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है. इस कार्य में आम जनों के सहयोग की भी अपेक्षा की गई है. मंदिर में बैरिकेडिंग मजिस्ट्रेट,व भारी संख्या ,पुरुष बल एवं महिला बल की तैनाती की जाएगी. हर हाल में लाइन को टूटने नहीं देगी प्रशासन.
(इनपुट- बीरेंद्र)
यह भी पढ़े- World Heart Day: जवानी में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल