ट्रैक ठीक कर रहा था संजय, दनदनाती पहुंच गई ब्रह्मपुत्र मेल, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1304190

ट्रैक ठीक कर रहा था संजय, दनदनाती पहुंच गई ब्रह्मपुत्र मेल, मौत

मसूदन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक ठीक कर रहे संजय कुमार ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आ गए. दनदनाती आ रही ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

(फाइल फोटो)

मुंगेर: बिहार में पड़नेवाले जमालपुर-किऊल रेल खंड के बीच मसूदन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक ठीक करने के दौरान एक ट्रैक मैन के साथ हादसा हो गया जिसमें उसकी जान चली गई. 

ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आ गया ट्रैक मैन
बता दें कि मसूदन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक ठीक कर रहे संजय कुमार ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आ गए. दनदनाती आ रही ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि इस दुर्घटना के बाद लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. 

तीन घंटे तक जाम रहा ट्रैक 
इस हादसे के बाद मालदा इंटरसिटी, बांका इंटरसिटी, साहिबगंज पैसेंजर सहित पांच ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सहित रेलवे की पुलिस वहां पहुंची. सभी ने परिवार वालों को सांत्वना दिया. 

ट्रेन को नहीं देख सका ट्रैक मेन और चपेट में आ गया
मृतक ट्रैक मैन संजय कुमार धरहरा प्रखंड के खुदीवन गांव का रहने वाला था. दरअसल, संजय कुमार सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. इस बीच अप लाइन पर तेज रफ्तार से कामाख्या से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल गुजर रही थी. संजय ट्रेन को नहीं देख सका और चपेट में आ गया. ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव जमालपुर के बाद सीधा अभयपुर स्टेशन पर है. लगभग 22 किलोमीटर के बाद ट्रेन का ठहराव होने की वजह से ट्रेन काफी रफ्तार में थी. 

ये भी पढ़ें- क्या 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा बन पाएंगे नीतीश, नरेंद्र मोदी को कैसे देंगे टक्कर?

रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा है. वहीं रेल इंस्पेक्टर ने परिवार वालों को रेलवे की तरफ से हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. रेलकर्मी और ग्रामीणों ने बताया कि संजय अपने काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार था. उसके कार्यकाल में कभी कोई शिकायत नहीं मिली थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Trending news