Trending Photos
भागलपुर: Sawan 2023: सावन के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त लगातार सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं. भक्तों के भक्ति की अलग अलग तस्वीर लगातार सामने आ रही है. सुलतानगंज से बैधनाथ धाम के रास्ते कच्ची कांवड़िया पथ पर एक ऐसा श्रद्धालु दिखा जो अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण की कामना लिए 1990 से बैधनाथ धाम पैदल जा रहे हैं और सबसे खास बात यह है कि वह आँख से दिव्यांग हैं.
कटिहार निवासी दुर्गेश सूरदास हैं और हर सावन में बैधनाथ धाम जाते हैं लेकिन वो महादेव से अपनी आंख की ज्योति नहीं मांगते हैं. दुर्गेश बताते हैं कि वह मंदिर में ही रहते है और महादेव की सेवा करते हैं. 1990 से बैधनाथ धाम जा रहे हैं. मन में कामना थी कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बने. दुर्गेश ने कहा मोदी जी जैसा नेता हर जगह होना चाहिए. उन्होंने श्री राम मंदिर बनवा दिया अब हम बहुत खुश हैं. श्री राम मंदिर बन रहा है अब इसलिए बैधनाथ धाम जा रहे है कि पूरा देश खुश रहे. सचमुच में महादेव के भक्त निराले होते हैं और महादेव को ऐसे ही अनन्य भक्त प्रिय होते हैं।
बता दें कि आज सावन महीने का आठवां दिन है और धीरे धीरे कांवड़ियों का कारवां बढ़ता ही जा रहा है. जहां कल एक लाख से अधिक कांवड़ियों ने जल उठाया था और बैधनाथ धाम गए थे. वहीं आज 50 हजार कांवड़िया सुल्तानगंज से जल लेकर बैधनाथ धाम रवाना हुए हैं. जो दो से तीन दिनों में बाबा बैधनाथ पर जलार्पण करेंगे.
इनपुट- अश्वनी कुमार