नए साल से पहले इन दो न्यू ईयर सॉन्ग ने मचाया हंगामा, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1501322

नए साल से पहले इन दो न्यू ईयर सॉन्ग ने मचाया हंगामा, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल

भोजपुरी सिनेमा का गाना हर त्योहार, कार्यक्रम और हर तरह के आयोजन के लिए तैयार किया जाता है. नए साल को लेकर भोजपुरी का गाना नहीं बने ऐसा हो ही नहीं सकता है.

नए साल से पहले इन दो न्यू ईयर सॉन्ग ने मचाया हंगामा, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल

पटना : भोजपुरी सिनेमा का गाना हर त्योहार, कार्यक्रम और हर तरह के आयोजन के लिए तैयार किया जाता है. नए साल को लेकर भोजपुरी का गाना नहीं बने ऐसा हो ही नहीं सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि नए साल के आने से ठीक पहले भोजपुरी के दो गानों ने यूट्यूब पर रिलीज के साथ धमाका कर दिया है.इन दोनों गानों पर लोग झूमते हुए नजर आ जाएंगे. इन पार्टी सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि इसमें से एक गाना रितेश पांडे का है जिनकी आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में लोग हैं. वहीं दूसरा गाना भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका है. रितेश पांडे के गाए और रितेश पांडे के साथ वर्षा पंत और कनिष्का रावत के द्वारा अभिनित इस पार्टी सॉन्ग को रिलीज के बाद से ही दर्शक खूब देख रहे हैं. इस गाने का म्यूजिक इतना धमाकेदार है कि इसपर बिना थिरके आप रह नहीं सकेंगे. इस गाने 'पार्टी हमरा घर पे' वीडियो को नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इसे 390,667 से ज्यादा व्यूज और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

आपको बता दें कि गाना 'पार्टी हमरा घर पे'के बोल हैरी सौंध ने लिखे हैं और इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. इसके प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता हैं. वहीं इसका वीडियो राकेश ठक्कर ने बनाया है. इसके साथ ही गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका का गाया न्यू ईयर सॉन्ग 'नया नया साल बा' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने में गोलू गोल्ड के साथ रिमझिम राज नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि 'नया नया साल बा' गाने के वीडियो को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो ने यहां हंगामा मचा दिया है. इसे 124,858 से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसकी कोरियोग्राफी और निर्देशन नवीन सिंह ने किया है. वहीं इसके निर्माता राजकुमार सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- Besharam Rang Controversy: 'बेशर्म रंग' गाने के विवाद के बीच बोले भोजपुरी अभिनेता- ये भी पहनना छोड़ दें...?

 

Trending news