Patna Digital Arrest: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह एक अमंगल खबर सामने आई. पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर महिला प्रोफेसर से साइबर ठगों ने 3 करोड़ की ठगी कर ली. महिला को फोन पर ठगों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और उन पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाकर करोड़ों रुपये ठग लिए.
Trending Photos
Patna Digital Arrest: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर महिला प्रोफेसर से 3 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई है. साइबर ठगों के इस काले कारनामे से पटना की सिविल सोसाइटी और पटना पुलिस के होश उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का भय दिखाकर महिला प्रोफेसर से करोड़ों रुपये ऑनलाइन अपने बैंक खाते में मंगवा लिया. इस संबंध में महिला ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
READ ALSO: सीएम नीतीश ने निभाया 24 साल पुराना वादा, PSO के बेटे की सगाई में पहुंचे
रिटायर महिला प्रोफेसर ज्योति वर्मा ने बताया कि उसे हाउस अरेस्ट भी किया गया. उसके साथ एक व्यक्ति भी था. उन्होंने यह भी बताया कि 9939618917 नंबर से कॉल करके साइबर ठगों ने उन्हें निशाना बनाया और करोड़ों रुपये के वारे न्यारे कर दिए. कॉल करने वाले खुद को सीबीआई अफसर बता रहे थे. साइबर ठगों ने महिला पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया, जिससे महिला उनके झांसे में आ गई. साइबर ठगों के समूह में से एक व्यक्ति ने महिला को हाउस अरेस्ट भी किया था और खुद को सीबीआई का विभागीय कर्मचारी बताया था.
READ ALSO: गिरिराज सिंह ने झारखंड के वोटरों से की अपील, कहा- जनता ध्यान रखे, रांची को कराची....
बताया जा रहा है कि महिला को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और स्थानीय पुलिस का भय दिखाकर डराया भी गया. पुलिस का कहना है कि 78 साल की महिला ज्योति वर्मा के साथ ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 5 नवंबर को पहली बार उनके पास कॉल आया था और बताया गया था कि उन पर मनी लांड्रिंग का केस चल रहा है.
ठगों ने महिला को इस बात को लेकर आश्वस्त कर दिया कि जो भी पैसे वो दे रही हैं, वो रिजर्व बैंक की निगरानी में है और जांच के बाद पैसे फिर से मिल जाएंगे. कुल 3 करोड़ 6 लाख रुपए की ठगी की गई है. जिन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, वो करंट अकाउंट है. पैसे बेंगलुरू और अहमदाबाद के अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए हैं. कुल 5 खातों में पैसे भेजे गए हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
सनी की रिपोर्ट