जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, 2 जख्मी, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1201022

जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, 2 जख्मी, एक की मौत

बिहार के बगहा से खबर सामने आ रही है. जहां बथवरीया थाना क्षेत्र के चंद्रहा रूपवलिया में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां और कुदाल चल गई. इस खूनी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. वहीं मृतक के 2 पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, 2 जख्मी, एक की मौत

Bagaha: बिहार के बगहा से खबर सामने आ रही है. जहां बथवरीया थाना क्षेत्र के चंद्रहा रूपवलिया में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां और कुदाल चल गई. इस खूनी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. वहीं मृतक के 2 पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 
मृतक की पहचान चंद्राहा रुपवलिया के वार्ड नंबर 7 निवासी नाथ यादव (62) के रूप में हुई है. वहीं मृतक के पुत्र गुड्डू यादव (25) और मोगल यादव (28) गंभीर रूप से जख्मी है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अचानक हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बथवरीया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं आरोपियों के तलाश में पुलिस जुट गई है.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद 
इधर मृतक के जख्मी पुत्र गुड्डू ने बताया कि मारपीट के बाद परिजनों ने पिता को स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू कराया है. लेकिन इलाज के दौरान में स्थिति खराब होने लगी. आनन-फानन में जीएमसीएच बेतिया लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान में पिता की मौत हो गई. मृतक के पुत्र के मुताबिक विगत 5 वर्षों से 10 कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. इसी बीच नाथ यादव के परिवार के लोग उस जमीन पर घर बनाने के लिए गए. इकबाल यादव, रविंद्र यादव, सविंद्र यादव, रामाधार यादव, फरींद यादव, शिव शंकर यादव और महारानी देवी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और मारना पीटना शुरू कर दिया. इसी दरमियान नाथ यादव और उनके पुत्र जख्मी हो गए. इस दैरान एक शख़्स की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. अब देखने वाली बात होगी कि जमीनी विवाद के इस मामले में हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करती है.
(Report- Imran Ajij)

यह भी पढ़े- मोतिहारी का अजब-गजब मामला, प्रेग्नेंट महिला की कहानी जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Trending news