Trending Photos
मधेपुरा : मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में एक अन्य के घायल होने की सूचना भी आ रही है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
बिहार और झारखंड में लगातार आकाशीय बिजली कहर बरपा रहा है. मानसून के दस्तक देने से पहले ही बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. यह कहर लगातार जारी है और बिहार में कई इलाकों में कल और आज लोगों की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड : इस रहस्यमयी घाटी के बारे में जानकर चकरा जाएगा आपका माथा, जानें क्यों ये बन गया है चर्चा का विषय
ऐसे में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दोपहर सतेन्द्र ठाकुर की पत्नी निर्मला देवी और सुनील ठाकुर की पत्नी मीरा देवी बहियार से घास लेकर आ रही थी. इस दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से सतेन्द्र ठाकुर की पत्नी निर्मला देवी की मौत मोके पर ही हो गई जबकि सुनील ठाकुर की पत्नी मीरा देवी बेहोश होकर गिर गई.
जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों को शंकरपुर पीएचसी पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील हंसदा ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मीरा देवी को उचित दवाई देकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हुई है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा जा रहा है. वहीं एक महिला को इलाज के लिए भेजा गया है. इधर सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकार की ओर से मिलने वाले चार लाख मुआवजे की रकम दी जाएगी.
बांका में भी ठनका की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा संपर्क पथ में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर का ठनका का चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूर अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव का दीपक मंडल (45 वर्ष ) था.
जानकारी के अनुसार दीपक मंडल गंगापुर गढैल गांव के ही अन्य मजदूर राजेश मंडल, पप्पू पासवान, छेदी मंडल सहित अन्य मजदूर के साथ मैनमा गांव जाने वाले संपर्क पथ में रिपेयरिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान बरसात आ जाने से मजदूर सड़क किनारे बबूल के पेड़ और शीतला स्थान के पलाश पेड़ के नीचे चला गया. तेज वर्षा के बीच ठनका गिरने से दीपक मंडल मूर्छित होकर गिर गया. मौके पर मौजूद सड़क निर्माण एजेंसी के मुंशी यूपी के चंदौली निवासी अजीत केसरी ने मजदूरों के मदद से रेफरल अस्पताल लेकर आया. जहां डॉ. राय बहादुर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाकर मृतक की पत्नी गुडिया देवी एवं दोनों पुत्र रौशन मंडल एवं जितेंद्र मंडल अन्य स्वजन के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां स्वजनों के रोने-धोने से अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.