बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को आग लगा दी.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को आग लगा दी. जहां महिला और उसकी आठ महीने की बेटी की मौत हो गई, वहीं उसकी आठ साल की बेटी मुजफ्फरपुर के एसके मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
आरोपी की पहचान जोधपुर में तैनात हिमांशु कुमार के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से फरार है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी फौजी का एक महिला बैंक कर्मचारी के साथ अफेयर था और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी सोनल प्रिया और अपनी दो नाबालिग बेटियों को आग के हवाले कर दिया. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में घटी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुजफ्फरपुर पुलिस स्टेशन के एसकेएमसीएच चौकी के प्रभारी विजय प्रसाद ने कहा, “हमने सोनल के माता-पिता के बयान दर्ज किए हैं. उनका आरोप है कि हिमांशु का एक महिला बैंक कर्मचारी के साथ विवाहेतर संबंध था. दो बच्चियों को जन्म देने की वजह से सोनल से हिमांशु और उसके परिवार वाले नाराज थे. इन कारणों से उन्होंने उसकी हत्या कर दी.”
प्रसाद ने कहा, “मृत महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि हिमांशु का पूरा परिवार अपराध में शामिल था. उन्होंने कथित तौर पर सोनल और उसकी दो बेटियों पर मिट्टी का तेल डाला जब वे गुरुवार की तड़के सो रही थीं और फिर उन्हें आग लगा दी.”
(इनपुट आईएएनएस के साथ)