Bihar Crime: वार्ड पार्षद पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कार की उड़ी धज्जियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1696837

Bihar Crime: वार्ड पार्षद पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कार की उड़ी धज्जियां

जानकारी के मुताबिक नहर की टर्न पॉइंट पर कार के धीरे होते ही बाइकसवार नकाबपोश ने फायरिंग कर दी. कार में 3 गोलियां लगीं. 

वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों के खिलाफ पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला कटिहार से सामने आया है. यहां शादी समारोह से लौट रही वार्ड पार्षद खुशबू परवीन की कार पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में खुशबू परवीन बाल-बाल बचीं. घटना के वक्त वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद शादी समारोह से लौट रही थीं. इसी दौरान अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. ये घटना नगर थाना रेडियंट हॉस्पिटल रोड की बताई जा रही है.

 

जानकारी के मुताबिक नहर की टर्न पॉइंट पर कार के धीरे होते ही बाइकसवार नकाबपोश ने फायरिंग कर दी. कार में 3 गोलियां लगीं. खुशबू के मुताबिक, गोली चला रहे बदमाश कह रहे थे कि तुमने विशाल झा से पंगा लिया है. कार चालक सुजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार 3 लोगों ने कार रुकवाकर फायरिंग शुरू कर दी. उसने कहा कि हम दोनों ने छुपकर बड़ी मुश्किल में अपनी जान बचाई. खुशबू परवीन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. 

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 से अधिक लोगों का हो रहा था धर्मांतरण

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीसीटीवी के जरिए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उधर सरायकेला खरसावां जिले में 2 छात्रों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. यहां के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय शोभित सिंह और 16 वर्षीय सीजन कुमार के रुप में की गई. सीजन कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था, जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. 

ये भी देखे

Trending news