Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, मुखिया के घर पर चढ़कर चलाई गोली, कार्रवाई में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1842016

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, मुखिया के घर पर चढ़कर चलाई गोली, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है और अपराधी कहीं भी किसी भी समय किसी पर भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे है. 

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, मुखिया के घर पर चढ़कर चलाई गोली, कार्रवाई में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुरः Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है और अपराधी कहीं भी किसी भी समय किसी पर भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मच्छी पंचायत का है, जहां शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मुखिया पति के ऊपर गोली चला दी. जिसमे मुखिया पति बाल बाल बच गए.

दरवाजे पर खड़ी गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त 
वहीं अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में मुखिया के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पूरे मामले को लेकर सकरा प्रखंड के मच्छी पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधी दरवाजे के पास पहुंचते ही गाली गलौज करते हुए गोलियां चलाने लगे, जिसमें एक गोली उसकी गाड़ी पर और दूसरी गोली उसके गेट पर जा कर लगी और गोलीबारी की घटना में दरवाजे पर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई.

घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा किया बरामद
जबकि मुखिया और पति ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई. अपराधी गोलियां बरसाने के बाद वहां से गाली ग्लोज करते हुए फरार हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना सकरा थाने की पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच करते हुए घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया है.

पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी
मामले में सकरा थाना की पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट-मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली रहने के लिए जगह, फुट ब्रिज पर ही अपना डाल दिया डेरा

Trending news