Bihar Police: बांका में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 जवान गंभीर रूप से जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1937526

Bihar Police: बांका में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 जवान गंभीर रूप से जख्मी

Banka News:  प्रदेश में शराब माफिया अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला बांका जिला के धनकुंड थानाक्षेत्र से सामने आया है. यहां शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Attack On Bihar Police: बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. शराब बंदी को प्रभावी बनाने के लिए काफी कड़े नियम और कानून बनाए गए हैं. इसके बावजूद स्थिति कुछ और ही बयान कर रही है. शराब बंदी की घोषणा के बाद भी प्रदेश माफिया काफी एक्टिव हैं और प्रदेश शराब बिकने की खबरें सामने आती रहती हैं. आलम यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय होकर देशी व विदेशी शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब माफियाओं के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि पुलिस का डर भी खत्म हो चुका है.  

प्रदेश में शराब माफिया अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला बांका जिला के धनकुंड थानाक्षेत्र से सामने आया है. यहां शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पुलिस के 2 जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायल जवानों के नाम रमेश प्रसाद राय और धनंजय कुमार बताया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Bettiah: पुलिस की गुंडागर्दी! मेला घूमने आए छात्रों पर दिखाया रौब, वीडियो वायरल

घटना को लेकर धनकुंड थाने के सुशील कुमार सिंह ने धनकुंड थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि सोमवार (30 अक्टूबर) की शाम को थानाध्यक्ष को शराब तस्करी मामले में मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस बलों के साथ थानाक्षेत्र के अठपहरा गांव के चौराहे पर वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान एक ऑटो चालक पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बरामद ऑटो से 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई. 

मौके से ऑटो चालक फरार होने में कामयाब रहा. घटना के बाद ऑटो व शराब जब्त कर थाना परिसर ले जाया जा रहा था. तभी सन्हौला थाना के गद्दाचक गांव के समीप सोनु मंसुरी, ईहब्राहिम मंसुरी  सब्बीर मंसुरी, प्रेमजीत कुमार चारो साकिन गद्दाचक, शेखर शर्मा तीन दर्जन अज्ञात अपराधियों के साथ रास्ता रोककर पथराव करने लगे. इसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो जवान भी जख्मी हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Road Accident: मुजफ्फरपुर में रोड एक्सीडेंट में 2 की मौत, नालंदा में बाइक से टकराई टेंपो

पुलिस के जवान ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने सन्हौला थाना समेत धनकुंड थाना के थानाध्यक्ष को देते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग किया. धनकुंड थानाध्यक्ष मन्टु कुमार ने बताया कि सुचना मिलते ही पुलिस पर पथराव करने के मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है. पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा.

Trending news