Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक लूट हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2008395

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक लूट हुए फरार

Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी और उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए. 

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बाइक लूट हुए फरार

मुजफ्फरपुरः Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी और उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए. जिसे आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना जिले करजा थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, जिले के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मो. बदरूदीन के 28 वर्षीय पुत्र मो. हिदय तुल्ला, जो नगर थाना क्षेत्र के एक शोरूम में काम करता है और प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की देर रात वह अपने बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान करजा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक छीनने की कोशिश की, लेकिन युवक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी. 

अपराधी द्वारा चलाई गई गोली युवक के पैर में लग गई. गोली लगने के बाद युवक मौके पर गिर गया और अपराधी उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद युवक चीखने चिल्लाने लगा. उसका शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी करजा थाना की पुलिस को दी गई. उसके बाद युवक को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं पूरे मामले में अपर करजा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला एक युवक अपने काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आगे मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- मनितोष कुमार

यह भी पढ़ें- Dustbin Scam: बेतिया में डस्टबिन घोटाला! नरकटियागंज नगर परिषद ने लाखों रुपये के कूड़ेदान कचरे में फेंके

Trending news