Patna News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है. जो बंद घरों में चोरी करने का काम अकेले ही करता था.
Trending Photos
पटना: राजधानी पटना की पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो अकेले ही राजधानी में कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है. दरअसल पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक मकान से बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर चोर को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं.
गिरफ्तार दिनेश कुमार उर्फ लंगड़ा खुसरूपुर का रहने वाला है. जो वर्तमान में पटना के खेमनीचक इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहा था. जो अकेले ही राजधानी में घूम-घूम कर बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. गिरफ्तार शातिर चोर के पास से पुलिस ने चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र थाना प्रभारी राज किशोर कुमार ने बताया कि पटना के कई थाना क्षेत्र में ए की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऊपर दर्जनों आपराधिक इतिहास दर्ज है. यह पटना के खुसरूपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA से नाराज जीतन राम मांझी? विधानसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में फर्नीचर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहा था. वो शाम के समय बंद पड़े घरों की खासकर रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. शातिर चोर 2012 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था और इस चोरी की घटनाओं से उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर के पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
इनपुट- प्रकाश सिंहा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!