Bihar Crime News: बिहार के पटना सिटी में रहस्यमयी ढंग से गोली लगने से एक युवक की घर में मौत हो गई है, परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान हर पहलू से जांच कर रही है.
Trending Photos
Bihar Crime News: पटना: बिहार के पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीणा बाजार इलाके में रहस्यमयी ढंग से घर में एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की. वहीं, परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं. तो वहीं, पुलिस इस कांड का हर तरह से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान नालंदा जिले के रहने वाले अमन कुमार के रूप में किया है, जो कुछ दिनों से मीणा बाजार इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि अमन को किसी दोस्त ने देशी कट्टा दिया था. घर में हथियार रखने पर परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इसी कारण अमन ने तनाव में आकर अपने आप को गोली मार लिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
वहीं, परिजन घायल अवस्था में अमन को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल अस्पताल (NMCH) ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया है और पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है.
मामले की जांच में पुलिस ने ली FLS की मदद
हत्या है या आत्महत्या इसके लिए पुलिस ने एफ एल एस (FLS) टीम की मदद ली है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रोकर बुरा हाल है.
इनपुट - प्रवीण कांत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!