झारखंड के खूंटी में अफीम की तस्करी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Khunti: झारखंड के खूंटी में अफीम की तस्करी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज
दरअसल, अफीम बेचने वाला अपराधी उबरु गांव का रहने वाला है. जिसका नाम पाण्डेया मुण्डा बता जा रहा है. पुलिस ने अपराधी के पास से लगभग 1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद की है. इस मामले में डीएसपी अमीत कुमार ने बताया कि पांडेया मुण्डा के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पाण्डेया मुण्डा के ऊपर कुख्यात अपराधी ओण्डो मुण्डा और सादीर हस्सा के साथ मिलकर गिंडुम जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसका मामला सयको थाना में पहले से दर्ज है. हत्या के मामले को लेकर वह पहले भी जेल जा चुका है.
कई मामलों में जा चुका है जेल
पांडेया मुण्डा पर हत्या, आगजनी और आर्म्स एक्ट मामलों पर कई बार जेल जा चुका है. डीएसपी ने जानकारी दी कि इससे पहले साल 2020 में भी पांडेया मुण्डा पर आगजनी और लूट के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा सयको तथा मारंगहादा थाना में भी पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.
टीम की मदद से किया अपराधी को गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी दी कि पांडेया मुण्डा इसके बाद अफीम के कारोबार में संलिप्त हो गया. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार की अगुवाई में एसएसबी हूंठ के सहायक समादेष्टा अजीत कुमार, थाना प्रभारी रितश कुमार महतो, चंद्रशेखर पिंगुआ गिजे सिंह के साथ मिलकर अभियान चलाया गया. पूरी टीम की मदद से पांडेया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.