Trending Photos
saharsa forbesganj darbhanga rail route: एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं देश के कई ऐसे हिस्सा भी हैं जो सड़क, रेल मार्ग से कोसों दूर हैं. यहां रेल की पटरियां तो अभी तक पहुंची ही नहीं. रोल की सीटी की आस में कान लगाए बैठे कई बूढ़ों को कब मौत ने अपने आगोश में ले लिया पता ही नहीं चला, इन 75 सालों में कई युवा नस्ल फसल एकदम जवानी की दहलीज पर पहुंची तो कई समाप्त हो गई. लेकिन बता दें कि बिहार में एक रेल रूट ऐसा भी है जहां रेल के परिचालन की मांग अब सोशल मीडिया के जरिए उठने लगी है.
दरअसल सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर 15 साल बाद और दरभंगा-फारबिसगंज रेल रूट पर 89 वर्ष बाद ही सही यहां ट्रेन परिचालन के लिए सभी तैयारी तो हो गई है लेकिन ट्रेन चलेगी कब इसका तो कोई पता ही नहीं है. इस रूट पर इतने सालों बाद ही सही रेलवे की तरफ से सभी किस्म के सुरक्षा जांच के साथ सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं लेकिन ट्रेनों का परिचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.
सहरसा फारबिसगंज और दरभंगा फारबिसगंज ट्रेन परिचालन को लेकर इस सोई सरकार और रेल प्रशासन को जगाने आ रहे हम 16 अप्रैल 2023 को। आप अपना सहयोग ट्वीट, रीट्वीट और #रेल_सेवा_चालू_करो को टैग कर करे। @RailMinIndia @spjdivn @drm_kir @CPROECR @ECRlyHJP pic.twitter.com/OSpsqHwTDJ
— Star Mithila News (@StarMithilaNews) April 11, 2023
ऐसे में अब इस इलाके में लोगो के द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. ऐसे में अब ट्वीटर के जरिए सीमांचल समेत कोसी और मिथिलांचल के लोग सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ 16 अप्रैल को आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहे हैं.
सहरसा फारबिसगंज और दरभंगा फारबिसगंज ट्रेन परिचालन को लेकर इस सोई सरकारऔर रेल प्रशासन को जगाने के लिए16अप्रैल 2023 को चलेगा ट्वीटरअभियान।आप अपना सहयोग ट्वीट,रीट्वीट और #रेल_सेवा_चालू_करो को टैग कर करे। @RailMinIndia @spjdivn @drm_kir @CPROECR @ECRlyHJP @PMOIndia @AshwiniVaishnaw । pic.twitter.com/PiHW71vCJy
— दौरम मधेपुरा (@railmadhepura) April 15, 2023
सहरसा-फारबिसगंज और दरभंगा-फारबिसगंज रेल रूट पर सारी सुरक्षा जांच कर 100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति जनवरी के महीने में ही दे दी गई थी. ऐसे में लोग इंतजार कर रहे हैं कि सहरसा-फारबिसगंज के बीच 15 साल बाद ही सही रेल सेवा तो शुरू हो और 89 साल बाद इससे दरभंगा-फारबिसगंज रेल रूट जुड़ जाएगा. इससे पूर्वोत्तर के राज्यों में जाने वालों के लिए नया मार्ग खुल जाएगा. इस रेल रूट का इस्तेमाल नेपाल से सटे इलाके में आपात स्थिति में किया जाएगा.
फारबिसगंज से सहरसा व दरभंगा रेलखण्ड पर अभिलंब रेल परिचालन चालू करने के मुद्दे को ले करके 16 अप्रैल रोज रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ट्विटर ट्रेंडिंग किया जाएगा ताकि हमारी आवाज @RailMinIndia तक पहुंचे और इस रेलखंड पर जल्द से जल्द रेल सेवा चालू की जाए।#रेल_सेवा_चालू_करो pic.twitter.com/ZarHvKQi0R
— Supaul Voice | सुपौल की आवाज (@SupaulVoice) April 10, 2023
ऐसे में सीआरएस निरीक्षण हो जाने और क्लियरेंस मिल जाने के बाद भी तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोग गुस्से में हैं और उनका यह गुस्सा अब आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है. #रेल_सेवा_चालू_करो के साथ इसे ट्रेंड कराकर पहले सरकार और रेल प्रशासन पर दबाव बनाने की तैयारी की जा रही है.