Bihar BEd Result 2022: BEd प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, जयशंकर व रूपाली बने टॉपर, अब शुरू होगी काउंसलिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1266986

Bihar BEd Result 2022: BEd प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, जयशंकर व रूपाली बने टॉपर, अब शुरू होगी काउंसलिंग

BEd Result 2022: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed CET) 2022 के नतीजे जारी किए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर चेक कर सकते हैं.

Bihar BEd Result 2022: BEd प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, जयशंकर व रूपाली बने टॉपर, अब शुरू होगी काउंसलिंग

दरभंगाः BEd Result 2022: बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed CET) 2022 के नतीजे जारी किए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर चेक कर सकते हैं.

जयशंकर कुमार ने किया ओवरऑल टॉप
इस परीक्षा में जयशंकर कुमार ओवरऑल टॉपर बने हैं, जबकि लड़कियों के वर्ग में रूपाली कुमारी पहले स्थान पर आई हैं. वहीं, शिक्षाशास्त्री में दीपक पटेल ने टॉप किया है. ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने सभी टॉपरों को फोन कर बधाई दी. ये परीक्षा 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का केंद्र पटना, छपरा, गया, भागलपुर, आरा, हाजीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में था. वहीं इसकी आंसर की 7 जुलाई 2022 को जारी की गई थी.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 168382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. जबकि राज्य में बी.एड की सीटें 33 हजार से ज्यादा हैं.

जल्द आएगी काउंसिल की तिथि 
ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग ऑनलाइन होगी. किसी भी अभ्यर्थी को किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुलपति ने लगातार तीसरे साल ललित नारायण मिथिला विवि को बी.एड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को धन्यवाद दिया.

ऐसे करें चेक 
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Click here for result’ के लिंक पर पर क्लिक करें.
- अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट कर दें. 
- अब आपके सामने बीएड सीईटी का रिजल्‍ट खुल जाएगा.
- रिजल्ट चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें. 

(रिपोर्ट- मुकेश कुमार)

यह भी पढ़े- Indian Archery: दिव्यांग तनिष्का के 'द्रोणाचार्य' बने बिहार के अनुराग, पैरालंपिक है लक्ष्य

Trending news