समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1369736

समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत और सुनील एक बाइक दुर्घटना को लेकर हुए विवाद सलटाने  देर शाम मनियारपुर गए थे. वहां पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने दोनों को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. रंजीत को तीन -चार गोली लगी है जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत

समस्तीपुर : समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बदमाशों ने बाइक सवार दो युवक को गोली मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत और सुनील एक बाइक दुर्घटना को लेकर हुए विवाद सलटाने  देर शाम मनियारपुर गए थे. वहां पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने दोनों को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. रंजीत को तीन -चार गोली लगी है जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि सुनील भी गोली लगने से घायल हो गया है. गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने घायल सुनील को सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है बता दें कि मृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव के रंजीत चौधरी के रूप में हुई है. जबकि जख्मी युवक गोपालपुर गांव का सुनील पासवान बताया गया है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले पर पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर मौजूद कैमरों की फुटेज जुटाने का कार्य किया जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

इससे पहले भी गोलीबारी हो चुकी है घटनाएं
बता दें कि बिहार में इससे पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी है. बिहार में अपराध रुकने के बजाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है. सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर नए इंतजाम करने करने चाहिए. अगर शहर में कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी तो अपराध पर अंकुश लग सकता है.
 
इनपुट- संजीव नैपुरी

ये भी पढ़िए- भाजपा से अलग होते ही महाभारत पर उतरी जेडीयू, अभिमन्यू की भूमिका में जनर आए उपेंद्र कुशवाहा

Trending news