सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने बताया कि परिजनों ने रंगदारी में पैसे नही देने को लेकर रोहित की हत्या की आशंका जताई थी और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने जब इस मामले में तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए है.
Trending Photos
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के सोनबरसा में 24 अक्टूबर को आलू कारोबारी रोहित का शव झीम नदी से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने आलू कारोबारी के पुत्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हटना के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
मृतक रोहित के परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों बेटे को परेशान कर रहे थे. घटना से पहले बेटे की कुछ लोगों से फोन पर बहस बाजी हुई थी. उसके दो दिन बाद 24 अक्टूबर को बेटा घर नहीं आया. जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस को कुछ दिन बाद झीम नदी से बेटे का शव बरामद हुआ. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने बताया कि परिजनों ने रंगदारी में पैसे नही देने को लेकर रोहित की हत्या की आशंका जताई थी और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने जब इस मामले में तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए है. मृतक रोहित हथियार खरीद बिक्री का काम करता था और आरोपियों ने बताया की कारतूस उपलब्ध कराने को लेकर रोहित 55 सौ रुपए लिए थे. जिसके बदले वो कारतूस नहीं दे रहा था. पुलिस ने इस मामले में सूरज और पिंटू दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि कारतूस देने की बात पर कहा सुनी हुई और रोहित की गला दबाकर हत्या कर देने के बाद उसे झीम नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लोडेड पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
इनपुट- त्रिपुरारी शरण