Bihar Crime: नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही 40 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद, चालक फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2027918

Bihar Crime: नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही 40 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद, चालक फरार

Bihar Crime: नए साल के जश्न को लेकर लगातार शराब तस्कर शराब की खेप बिहार में पहुंचाने में लगे हुए हैं. वहीं बिहार की कैमूर पुलिस भी उन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.

Bihar Crime: नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही 40 लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद, चालक फरार

कैमूरः नए साल के जश्न को लेकर लगातार शराब तस्कर शराब की खेप बिहार में पहुंचाने में लगे हुए हैं. वहीं बिहार की कैमूर पुलिस भी उन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से कैमूर में प्रवेश करने के दौरान समेकित जांच चौकी मोहनिया से मोहनिया पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. 

मोहनिया पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स ने भूसी से लदे ट्रक से 21492 बोतल की शराब जब्त की है. बरामद शराब अलग-अलग ब्रांड से भरे पड़े थे. इसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए मोहनिया थाना लाया गया. पुलिस की जांच देख कर ट्रक का चालक ट्रक को छोड़ कर वहां से भाग निकला था. 

जानकारी देते हुए समेकित जांच चौकी मोहनिया के उत्पाद प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि नए वर्ष में शराब माफिया पर नकेल कसने को लेकर लगातार जांच की जा रही है. सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से कैमूर में प्रवेश करने के दौरान एक भूसी से लदा ट्रक आ रहा था. 

तभी जाम में ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया था. ट्रक के अंदर भूसी लोड थी. जब उसकी स्कैनिंग कराई गई तो उसमें बोतल नुमा चीज होने की पुष्टि हुई. इसके बाद जब सिपाही ट्रक के तिरपाल को खोलकर देखा तो भूसी के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई थी. 

उन्होंने आगे बताया कि ट्रक चालक को बुलाने को लेकर काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई चालक सामने नहीं आया. जिसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए मोहनिया थाना लाया गया है. इसी के साथ विभिन्न ब्रांडों की 21492 बोतल शराब जब्त हुई है. जब्त शराब सेल इन पंजाब ओन्ली लिखा था. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा में पंखे से लटका छात्रा का शव बरामद, परिजनों ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला

Trending news