Bihar Bullet Train Route Map: बिहार में जिसे रूट से होकर बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है वहीं सर्व का काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में गया में जमीन अधिग्रहण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया.
गया जिले में इस हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 75 किलोमीटर जमीन को चिन्हित भी कर लिया गया है. बिहार के गया जिले में भी बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जाएगा. इसके लिए जिस जगह पर स्टेशन बनाया जाने वाला है वहां के जमीन मालिकों से बात किया जा रहा है.
इसके साथ ही जमीन मालिकों को मुआवजा देने और लोगों से राय लेने के लिए जिला परिषद सभागार में एक बैठक का भी आयोजन किया गया था.
इस बैठक में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी और कुछ जमीन के मालिक भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने हाई स्पीड रेल की योजना नक्शा और जमीन अधिग्रहण के बारे में बताया गया है.
बताया जा रहा है कि गया में मानपुर में बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाने की चर्चा हो रही है. इसके बारे में यहां के जमीन मालिकों को भी जानकारी दे दी गई है. साथ ही इसके लिए स्थानीय लोगों से भी बात की गई है.
जमीन अधिग्रहण को लेकर एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया था. लिहाजा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि साल 2025 के आखिरी तक जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू हो जाएगा. उसके बाद डीपीआर बनाने का काम किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़