इस मुलाकात मांग में सबसे प्रमुख मांग गिरिडीह ओपन कास्ट कोलियरी को शुरू करवाने का था.
वहीं दूसरी समस्या सीसीएल क्षेत्र में नए पंप के मोटर देने हेतु थी. जिससे सीसीएल का स्थानीय कॉलोनी में लगातार पानी का सप्लाई होते रहे.
इसके साथ ही साथ मजदूरों का प्रमोशन, एसेल्यू एवं एसएलपी की बातें को भी इस सीएमडी के समझ रखा गया.
सीएमडी ने उचित आश्वासन दिया है कि सारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक के अध्यक्ष मनोज दास इत्यादि लोग मौजूद रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़