SSC MTS Answer Key: स्टाफ सेलेक्शन कमेटी ने आज एमटीएस परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
पटना: एसएससी एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी ने इस परीक्षा के आंसर की जारी कर दिए हैं. जिसके बाद उम्मीरवार आधिकारीक वेबसाइठ ssc.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर इसे चेक कर सकते हैं. बता दें कि एसएससी एमटीएस 30 सितंबर से 19 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ ही रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों को आंसर की आपत्ति दर्ज कराने के लिए 29 नवंबर शाम 5 बजे से 2 दिसंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है.
आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए परीक्षार्थी को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. एक बार ऑब्जेक्शन विंडो खत्म होने के बाद एसएससी फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगी. अभ्यर्थी इस दौरान अपने-अपने आंसर-शीट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं क्योंकि दिए गए समय सीमा के खत्म होने के बाद ये उपलब्ध नहीं होगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया था. बता दें कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा के जरिए इस बार 9583 पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसमें 6144 मल्टी टास्किंग और 3439 हवलदार पदों पर बहाली होने वाली है.
भर्ती के लिए शुरुआत में जब नोटिफिकेशन जारी किया गया था तब 8,236 रिक्तियां थीं लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 9583 कर दिया गया था. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल हो जाएंगे उन्हें ही अगले दौर के लिए चयनित किया जाएगा.एमटीएस पद के लिए उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र ।। में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा. वहीं हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में और सीबीई के सत्र ।। में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!