Gumla News: चपका और रनहे गांव में आग की घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग घरों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इन घटनाओं के बाद गांव में डर का माहौल है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
Trending Photos
गुमला: गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में अपराधियों ने आतंक मचाते हुए गुरुवार की रात दो गांवों में गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चपका और रनहे गांव में हुई इन वारदातों के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
चपका गांव में घटी पहली घटना
चपका गांव में महेश साहू के घर के बाहर खड़ी आल्टो कार को अपराधियों ने पुआल के सहारे आग लगा दी. यह घटना रात करीब 12:30 बजे हुई. टायर ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर महेश साहू जाग गए और बाहर आकर देखा कि उनकी कार जल रही है. उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
रनहे गांव में घटी दूसरी घटना
रनहे गांव में अपराधियों ने बोलेरो और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. बोलेरो गाड़ी चंदन गुप्ता की थी, जो जिओ कंपनी में किराए पर चलती थी. वहीं, ट्रैक्टर अरविंद गोप चला रहे थे, जो इसके मालिक जगेश गोप के बेटे हैं. दोनों गाड़ियां घर के बाहर खड़ी थीं. रात में टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुली और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, बोलेरो और ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए.
अपराधियों ने छोड़ी पर्ची
घटनास्थल से एक पर्ची मिली है, जिस पर लिखा है, घटना के जिम्मेदार हम हैं. पर्ची पर संजू उर्फ मंजू का नाम और एक मोबाइल नंबर (6200458156) भी दर्ज है. इस पर्ची ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है.
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो आग घरों तक पहुंच सकती थी. जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इन घटनाओं के बाद गांव में भय का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
पुलिस की जांच जारी
घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पर्ची और मोबाइल नंबर की गहन जांच की जाएगी. इस मामले में अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.
पीड़ितों ने बया किया दर्द
वाहन मालिकों ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ियां जल गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
इनपुट- रणधीर निधि
ये भी पढ़िए- कांग्रेस नेता ललन सिंह हत्याकांड में 12 को उम्रकैद, ये भाजपा नेता भी दोषी करार