Bihar Crime: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2633660

Bihar Crime: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Jehanabad Crime: बिहार के जहानाबाद जिले में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान आपसी विवाद के चलते गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक युवक को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Jehanabad Crime: बिहार के जहानाबाद जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में 15 वर्षीय किशोर को गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा गांव की है. घायल युवक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि हम लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे, इसी बीच आपसी विवाद को लेकर जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने गोली चला दी. जिसमें एक गोली मेरे पीठ में लग गई. गनीमत यह रही की गोली का छर्रा लगा है, जिससे वह खतरे से अब बाहर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: किस नदी को कहा जाता है बिहार की जीवन रेखा? यहां जानें नाम

इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि वह गांव से प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था, जहां अचानक आपसी झगड़े के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें गोली एक युवक के पीठ में लग गई है. वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है और उसका प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी की उर्फी जावेद ने रेड वाइन रिवीलिंग ड्रेस में शेयर की बेहद हॅाट तस्वीरें, देखें Photo

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. वहीं, इस गोलीबारी की घटना से गांव में तनाव व्याप्त है. बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा था. इसे लेकर सौ से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो सके. ऐसे में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल के रख दी है. इस घटना से समझा जा सकता है कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन कितना सक्रिय था. 

इनपुट- मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news