Bihar News: छठ घाट पर 2 गांव के लोग आपस मे भिड़े, जमकर हुई मारपीट और पथराव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2505744

Bihar News: छठ घाट पर 2 गांव के लोग आपस मे भिड़े, जमकर हुई मारपीट और पथराव

Jehanabad Fight:  बिहार में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. इसी दौरान आज सुबह जहानाबाद में छठ घाट पर दो गांव के लोग आपस मे भीड़ गए और लाठी डंडे से मारपीट और पथराव करने लगे. 

Bihar News: छठ घाट पर 2 गांव के लोग आपस मे भिड़े, जमकर हुई मारपीट और पथराव

जहानाबादः Jehanabad Fight: बिहार के जहानाबाद में छठ घाट पर दो गांव के लोग आपस मे भीड़ गए और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इस दौरान पथराव की भी घटना हुई है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के कैरवां सूर्य मंदिर के पास की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराया. घटना का कारण चाट खाने के दौरान दुकानदार को पैसा कम देने को लेकर बताया जा रहा है. 

दरअसल, लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का आज अंतिम दिन था. जहां छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. छठ संपन्न होने के बाद पास के गांव पुरनका बिगहा के कुछ लोग की ठेले पर चाट खा रहे थे. जहां नरवां गांव के भी कुछ युवक चाट खाने पहुंच गए. इस दौरान पुरनका बीघा के लोग चाट दुकानदार को पैसे कम दे रहे थे. जिसका नरवां गांव के लोगों ने विरोध किया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान पथराव भी किया गया.

यह भी पढ़ें- Bihar News: छठ महापर्व के दौरान पोखर में नाव पलटी, 10 लोग थे सवार, 2 की डूबने से मौत

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कराया और मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल भी है. इधर इस संबंध में ऑफ कैमरा घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली हैं. जिसकी जांच की जा रही है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

बताते चले कि हुलासगंज थाना अंतर्गत जारु-बनवरियां छठ घाट पर भी छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. जिसकी घोसी एसडीपीओ ने पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार, जहानाबाद 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news