Shubhangi Sinha: शुभांगी ने बात करते हुए बताया कि वह एक पैसोनेट सिंगर और डांसर हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इस खिताब का श्रेय इन्होंने अपने मम्मी और पापा और तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता को दी है. इससे पहले शुभांगी तरंग ग्रुप के द्वारा आयोजित मिस क्वारंटाइन इंडिया में भाग ली थी.
Trending Photos
हजारीबाग: Shubhangi Sinha: हजारीबाग निवासी शुभांगी सिन्हा को मिस ऑलराउंडर इन मिस झारखंड फेम के खिताब से नवाजा गया. झारखंड के लगभग सभी जिलों में हुए ऑडिशन के बाद लगभग 50 प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में वो अपना स्थान बनाने में सफल रही. बता दें कि शुभांगी इस समय नीट की तैयारी कर रही हैं. पिछले 9 जून को रांची में इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था. शुभांगी पहले भी कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने भविष्य को लेकर की जाने वाली अपनी प्लानिंग भी साझा की हैं.
मॉडलिंग के क्षेत्र में बनाना चाहती थीं करियर
शुभांगी ने बात करते हुए बताया कि वह एक पैसोनेट सिंगर और डांसर हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इस खिताब का श्रेय इन्होंने अपने मम्मी और पापा और तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता को दी है. इससे पहले शुभांगी तरंग ग्रुप के द्वारा आयोजित मिस क्वारंटाइन इंडिया में भाग ली थी.जहां मिस पॉपुलर फेस ऑफ़ इंडिया का खिताब जीता था.
शुभांगी तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहती है कि उन्हीं के द्वारा प्रेरित एवं मार्गदर्शन पर ही आज यहां तक मैं पहुंची हूं. कहा कि मैं भविष्य में ब्यूटी विद ब्रेन की उदाहरण पेश करना चाहती हूं. कहती हैं कि भविष्य में ब्यूटी विद ब्रेन की उदाहरण पेश करते हुए अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत कर देश का नाम रौशन करने के साथ झारखंड में मॉडलिंग के लिए अभिवावकों के सोच को बदलना उनका लक्ष्य है. शुभांगी ने इस प्रतियोगिता के आयोजक बॉबी इंटरटेनमेंट,इसके निर्देशक मृत्युजंय सिंह ,अपने परिवार के सदस्यों एवं सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है.
यह भी पढ़िएः Bihar: थारू और सुरजापुरी भाषा विलुप्त होने के कगार पर, उपमुख्यमंत्री ने भी जताई चिंता