Katihar News: युवती ने घर से भागकर फेसबुक प्रेमी से शादी कर ली थी. शादी के 5 महीने बाद ही युवक उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया. अब युवती पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगा रही है.
Trending Photos
Katihar News: बिहार के कटिहार में फेसबुक के कारण एक युवती की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. दरअसल, युवती को फेसबुक एक लड़के से प्यार हुआ. फेसबुकिया दोस्त के प्रेम में पागल होकर लड़की अपने घर से भागकर उससे शादी कर ली. विवाह के 5 महीने बाद ही युवक उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया है. अब विवाहिता महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. यह मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया गांव का है. पीड़िता प्रियंका कुमारी ने बताया कि 2 साल पहले आजम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अखिलेश साह से फेसबुक के जरिए से उसकी दोस्ती हुई थी. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे के बगैर अब नहीं रह पा रहे थे. दोनों ने निर्णय लिया कि घर से भाग कर वे दोनों शादी करेंगे और अपना छोटा सा संसार बसाएंगे.
दोनों घर से भाग कर लुधियाना पहुंचे और वहां एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. इसके बाद दोनों किराए पर मकान में रहने लगे. शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे थे. 5 महीने के बाद छठ महापर्व को लेकर अखिलेश अपनी पत्नी प्रियंका के साथ अपने ससुराल सौरिया पहुंचा. जहां दिन भर रहने के बाद अखिलेश ने प्रियंका को कहा कि वह सामान लेने के लिए बाजार जा रहा है और यह कहकर वह निकल गया. काफी देर होने के बाद भी जब अखिलेश घर नहीं लौटा तो प्रियंका ने उन्हें फोन लगाना शुरू किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था.
ये भी पढ़ें- ऑन ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी पर रेलवे और मोतिहारी पुलिस आमने-सामने!जानें पूरा मामला
प्रियंका ने दो दिनों तक अखिलेश का इंतजार किया, जब अखिलेश वापस नहीं लौटा तो प्रियंका अपनी मां और परिजनों के साथ अखिलेश के घर पहुंची. जहां अखिलेश के पिता ने प्रियंका को काफी खरी-खोटी सुनाई और घर में घुसने नहीं दिया. अब प्रियंका महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. प्रियंका की मानें तो वह अपने पति अखिलेश के साथ ही रहना चाहती है.
रिपोर्ट- रंजन कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!