कटिहार रेल मंडल में RPF की बड़ी कार्रवाई, लाखों के रेलवे सामान के साथ 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608212

कटिहार रेल मंडल में RPF की बड़ी कार्रवाई, लाखों के रेलवे सामान के साथ 3 गिरफ्तार

Katihar News: बिहार के कटिहार रेल मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पिकअप वैन में रखा हुआ रेलवे के लाखों के एल्यूमिनियम के तार आदि सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

कटिहार रेल मंडल में RPF की बड़ी कार्रवाई, लाखों के रेलवे सामान के साथ 3 गिरफ्तार

Katihar News: बिहार के कटिहार रेल मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. रेल मंडल अंतर्गत आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पिकअप वैन में रखा हुआ रेलवे के लाखों के एल्यूमिनियम के तार आदि सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जब्त रेलवे के सामानों के संबंध में पूछताछ हेतु अन्य लोगों को नोटिस निर्गत करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास आरपीएफ द्वारा पकड़े गए भारी मात्रा में एल्यूमिनियम तार और ई आर सी पेंड्रोल क्लिप आदि समान का कोई कागजात नहीं है. जिसे आरपीएफ ने मिरचाईबाड़ी के समीप से बरामद किया गया है.  

ये भी पढ़ें: कैसे चली गोली, युवक की मौत से परिजनों पर संदेह, क्या पुलिस सुलझा पाएंगी ये गुत्थी?

आरपीएफ द्वारा पकड़े गए व्यक्ति में समस्तीपुर निवासी 21 वर्षीय विशाल कुमार और 24 वर्षीय मणि शंकर कुमार के साथ कटिहार जिला निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार साह शामिल हैं. आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में आर पी यू पी एक्ट का इस साल का यह पहला मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के पास फेंका मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार लोगों से आरपीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही थी. वहीं, इस मामले में अन्य नकाबपोशों के नाम भी उजागर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौके पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के साथ एस.आई. अनुज कुमार, बबलू कुमार, एएसआई लगेंदेव कुमार के साथ कांस्टेबल रंजीत कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, मौर्य कुमार आदि सुरक्षा के जवान मौजूद थे. 

इनपुट - रंजन कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news