Bihar News: ईडी के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी, कल लालू यादव से चली थी 10 घंटे पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2085490

Bihar News: ईडी के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी, कल लालू यादव से चली थी 10 घंटे पूछताछ

Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 30 जनवरी को ईडी कार्यालय में पेश होंगे. इस दौरान इडी तेजस्वी यादव से नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले ईडी ने लालू यादव ने सोमवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की.

 

लाल प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (File Photo)

Bihar News: बिहार में सरकार जाते ही लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ने लगी है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में 30 जनवरी, मंगलवार को ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. तेजस्वी यादव से पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव से ईडी ने इसी मामले में 29 जनवरी को करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव को ईडी ने 19 जनवरी, 2024 को पूछताछ के लिए समन भेजा था. समन में कहा गया था कि 30 जनवरी, 2024 को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पेश होना है.

लालू प्रसाद यादव 10 घंटे की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के अधिकारियों की तरफ से 29 जनवरी को घंटों पूछताछ के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार की देर रात घर लौट आए. लालू प्रसाद यादव सोमवार की सुबह 11 बजे यहां ईडी ऑफिस पहुंचे थे. लालू यादव रात 9 बजे तक वहीं रहे. अधिकारियों ने उनसे आईआरसीटीसी लैंड फॉर जॉब मामले में 10 घंटे तक पूछताछ की है.

लालू प्रसाद के समर्थक बड़ी संख्या में ईडी दफ्तर में एकत्र
वहीं, दिन के दौरान लालू प्रसाद के समर्थक बड़ी संख्या में ईडी दफ्तर में एकत्र हुए. इस दौरान राजद कार्यकार्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए. राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ईडी की कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू प्रसाद यादव 76 साल के हैं और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उन्हें 10 घंटे तक ईडी कार्यालय में रहने के लिए मजबूर किया गया. यह एक अमानवीय कृत्य है. यह घटना शर्मनाक है... वे वर्षों से लालू प्रसाद यादव को परेशान कर रहे थे और हमने बार-बार कहा है कि लोकसभा चुनाव तक ऐसी चीजें होंगी.

ईडी दफ्तर में लालू प्रसाद यादव ने खाई दवा
लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने कहा कि देश पर शासन करने वाले लोग सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने एक बीमार व्यक्ति को 10 घंटे तक ईडी कार्यालय में रहने के लिए मजबूर किया. मैं दो से तीन बार दवा देने के लिए अंदर गई.

यह भी पढ़ें: Bihar News: ईडी ने लालू प्रसाद से नौ घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ

नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान
हालांकि, बीजेपी नेता और नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव उस समय प्रधानमंत्री रहे एचडी देवेगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल के कारण चारा घोटाले में जेल गए और उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सीबीआई को निर्देश दिया था. नौकरी के बदले आईआरसीटीसी की जमीन घोटाला हुआ, मनमोहन सिंह सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और मामला पहले सीबीआई और बाद में ईडी को सौंपा गया.

Trending news