Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में गैस का गुबार फैला, तीन कर्मी हुए अचेत, मची अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2191793

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में गैस का गुबार फैला, तीन कर्मी हुए अचेत, मची अफरा-तफरी

बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में शनिवार को गैस का गुबार उठने से अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. कर्मचारी और अधिकारी भागकर बाहर आए. दो से तीन कर्मियों के अचेत होने की खबर है.

बोकारो स्टील प्लांट में गैस का गुबार फैला

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में शनिवार को गैस का गुबार उठने से अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. कर्मचारी और अधिकारी भागकर बाहर आए. दो से तीन कर्मियों के अचेत होने की खबर है. करीब घंटे भर बाद स्थिति सामान्य हो गई है.

बीएसएल प्रबंधन के अफसरों ने कहा है कि मेंटेनेंस के दौरान कंपेनसेटर चेंज करने के दौरान आग लगी थी और काफी मात्रा में धुआं फैल गया. आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आग और गैस फैलने की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस वर्क के दौरान पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेफ्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा. पाइपलाइन के जरिए यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया और इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और अब हालात सामान्य हैं.

डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी कर रहें स्थिति की निगरानी

इससे पहले जिला प्रशासन की टीम बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने के बाद जायजा लेने पहुंची. उपायुक्त विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचकर जायजा लिए. एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम भी राहत – बचाव कार्य में जुटी रही.

उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि दो-तीन कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है. जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगा है. उन्होंने कर्मियों एवं आमजनों  को कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में हैं. हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार है. डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ को सुरक्षा मुल्यांकन का निर्देश दिया गया है. बीएसएल प्लांट के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.

वही बोकारो जनरल अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे विधायक विरिंची नारायण के कहा कि सभी की स्थिति अभी ठीक है. उन्होंने कहा की प्लांट जर्जर हो गया है इसलिए इस तरह की घटना हुई है. वहीं, धनबाद लोकसभा के कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे भी घायलों को देखने के लिए बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि करीब 17 मजदूर दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती है जिनकी हालत अभी ठीक है. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने कहा कि कोई जहरीली गैस का रिसाव नहीं हुआ था. पाइप की मरम्मती के दौरान नेप्था,सल्फर जो पाइप में था उसमे आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

(इनपुट मृत्युंजय मिश्र/आईएएनएस)

TAGS

Trending news