Bhojpuri News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से राजद संपर्क में हैं. वह पवन सिंह को उनके गृह जिला आरा से लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि पवन सिंह की तरफ से अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी गई है.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने जब से आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट वापस लौटाया है. तब सियासी हलकों में चर्चा है कि वह अब किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. पटना से सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह राजद के टिकट पर आरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, ये अभी महज केवल कयासबाजी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से राजद संपर्क में हैं. वह पवन सिंह को उनके गृह जिला आरा से लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि पवन सिंह की तरफ से अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी गई है. वह अभी बीजेपी के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि 2 मार्च, 2024 दिन सोमवार को दिल्ली में पवन सिंह और जेपी नड्डा की मुलाकात हुई थी. सूत्रों जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, पवन सिंह आरा लोकसभा क्षेत्र से टिकट चाहते हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मीटिंग के बाद पवन सिं ने कहा था कि जो भी होगा, वह अच्छा होगा. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आगे जो भी होगा, अच्छा होगा. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और क्या वह बिहार के आरा से चुनाव लड़ना चाहेंगे. इस पर पवन सिंह ने (Pawan Singh) कहा कि यह तो समय ही बताएगा. कुछ भी होगा, तो मैं आप सभी को बताऊंगा. वहीं, पवन सिंह (Pawan Singh) ने आसनसोल से चुनाव न लड़ने के अपने फैसले का अभी तक कोई वजह नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: सियासी पर्दे पर बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही भोजपुरी! पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि जब बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से अपना प्रत्याशी बनाया तो बंगाल में विरोध होने लगा. पवन सिंह के गानों में बंगालियों के लिए इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर विरोध जताया गया. इसके बाद पवन सिंह ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था. अब पवन सिंह का सियासी कदम क्या होगा? यह आने वाले कुछ दिनों में शायद साफ हो जाए.