Nalanda News: स्कूल में पानी पीने से 1 लड़की की मौत, नौ छात्राएं गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2412957

Nalanda News: स्कूल में पानी पीने से 1 लड़की की मौत, नौ छात्राएं गंभीर रूप से घायल

Nalanda News: डीएम ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि स्कूल के 'आरओ सिस्टम' से पानी पीने के बाद छात्राएं बीमार हुई हैं. हमारे पास जानकारी आई है कि स्कूल के 'आरओ सिस्टम' की सही तरीके से देखभाल नहीं हो रही थी. हमने पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.

 

Nalanda News: स्कूल में पानी पीने से 1 लड़की की मौत, नौ छात्राएं गंभीर रूप से घायल

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूषित पानी पीने से एक लड़की की मौत हो गई और कम से कम नौ छात्राएं बीमार हो गईं. नालंदा जिला प्रशासन के अनुसार जिस लड़की की मौत हुई है, वह स्कूल की छात्रा नहीं थी वह अपनी सहेलियों से मिलने आई थी. नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सोमवार को स्कूल के 'आरओ सिस्टम' से पानी पीने के बाद कुछ छात्राओं को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी.

जानकारी के लिए बता दें कि बीमार छात्राओं को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. नौ बीमार छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि 'आरओ सिस्टम' का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण पानी दूषित हो गया था. पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और स्कूल के वार्डन के खिलाफ लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है.

साथ ही घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि मृतका पहले से बीमार थी. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और मृत लड़की के विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे हैं. जिला प्रशासन ने भी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़िए- Alkaline Food: शरीर में कई समस्याओं को दूर करता है एल्कलाइन फूड्स, आइए जानें इसके फायदे

 

Trending news