Nalanda News: ग्रामीण आवास सहायक पर धांधली करने का गंभीर आरोप, मुखिया ने उठाई आवाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573561

Nalanda News: ग्रामीण आवास सहायक पर धांधली करने का गंभीर आरोप, मुखिया ने उठाई आवाज

Nalanda News: मुखिया ने आवास सहायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लाभार्थियों से रिश्वत मांगते हैं. रिश्वत नहीं देने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृत नहीं करते हैं.

प्रतीकात्मक

Nalanda News: नालंदा में आवास योजना में भ्रष्टाचार का खिलाफ स्थानीय मुखिया ने आवाज उठाई है. परवलपुर प्रखंड के शिव नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. पंचायत के मुखिया अशोक साव ने आवास सहायक पर गरीबों से 20 हजार से 25 हजार रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. शिवनगर पंचायत मुखिया अशोक साव ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जांच हेतु आवेदन दिया है.

मुखिया ने बताया कि आवास सहायक लाभार्थियों से स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि यदि वे रिश्वत नहीं देंगे, तो उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा. मुखिया का कहना है कि यह मामला गरीबों के हक का है और इस तरह की अवैध वसूली से योजना का मुख्य उद्देश्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और आवास सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- खुश हो जाइए पूर्वी चंपारण वालों!CM नीतीश ने आपके लिए 201.12 करोड़ रुपए का तोहफा दिया

बता दें कि पीएम आवास योजना के मानक में बदलाव के बाद बाइक और रेफ्रिजरेटर वालों को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का लाभ मिलने लगा है. परिवार के किसी सदस्य को प्रति महीने 15 हजार रुपये आमदनी हो रही है तो उनका भी चयन किया जाएगा. 50 हजार रुपये या उससे अधिक ऋण वाले किसान क्रेडिट कार्ड जिनके पास है, उन्हें पीएम आवास नहीं मिलेगा. परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है अथवा आयकर देता है तो उन्हें भी पीएम आवास नहीं मिलेगा. वहीं, ढाई एकड़ सिंचित भूमि और 5 एकड़ असिंचित भूमि वाले परिवार को भी आवास नहीं मिलेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news