Nawada Crime: बिहार की नवादा पुलिस ने मजक 2 घंटे के अंदर ही अपहरण कांड का खुलासा कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 5.50 लाख रुपये फिरौती के उद्देश्य से उड़ीसा के कारोबारी संदीप पांडेय का नवादा में अपहरण कर लिया गया था.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार की नवादा पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी धर दबोचा है, जिसने 5.50 लाख रुपये फिरौती के उद्देश्य से उड़ीसा के कारोबारी संदीप पांडेय का नवादा में अपहरण कर लिया गया था. एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि नगर थाना में एक महिला के द्वारा सूचना दी गई कि उनके पति संदीप पांडेय का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के तौर पर 5.50 लाख की मांग की गई है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है. पीड़ित महिला पति को छुड़ाने के लिए एक लाख 99 हजार 500 रुपये अपहरणकर्ता को दे चुकी थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर अपहृत को महज दो घंटे के अंदर कन्हाई नगर से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: नीलगाय के आतंक से किसान परेशान, भगाने के सारे उपाय नाकाम, किसानों को भारी नुकसान
गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान कन्हाई नगर निवासी अरुण सिंह का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुकेश कुमार का आपराधिक इतिहास पता चला कि उसके विरुद्ध विशाखापटनम् में मारपीट के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज है, जिसमें वह करीब दो महीने तक जेल में भी रह चुका है.
उड़ीसा का रहने वाला है अपहृत कारोबारी
एसडीपीओ ने बताया कि अपहृत कारोबारी संदीप पांडेय उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला के गोपोबंधु पली का रहने वाला है, जो अपने ससुराल नेमदारगंज आया हुआ था. इसी बीच नेमदारगंज बाजार में संदीप पांडेय और अपहरणकर्ता मुकेश कुमार से परिचय हुआ. परिचय के बाद मुकेश कुमार ने संदीप पांडेय को अपना घर नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर ले गया, जहां संदीप पांडेय के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को कॉल कर 5.50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में आने वाला सबसे पहला अंग्रेज कौन, किसने बनाया था मुंगेर को अपनी राजधानी?
फिरौती के रूप में पत्नी दे चुकी थी 1.99 लाख रुपये
बताया गया कि अपहरणकर्ता के द्वारा अपहृत कारोबारी की पत्नी को कॉल कर फिरौती के रूप में 5.50 लाख रुपये की मांग की गई. फिरौती नहीं देने पर पति को जान मारने की धमकी भी दे डाली. जिससे पत्नी काफी घबरा गई. पति को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने के लिए बिना समय गवाये वह एक लाख 99 हजार 500 रुपये उसे दे दिया. इसके बाद भी अपहरणकर्ता ने उसके पति को नहीं छोड़ा. तब जाकर पीड़ित पत्नी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया.
इनपुट - यशवंत सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!