Nitish Kumar ने केंद्र से बिजली दर को लेकर की मांग, कहा-One Nation, One Rate की नीति हो लागू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar852304

Nitish Kumar ने केंद्र से बिजली दर को लेकर की मांग, कहा-One Nation, One Rate की नीति हो लागू

Bihar Samachar: सीएम नीतीश ने केंद्र से मांग किया कि पूरे देश मे बिजली डर एक हो यानी वन नेशन, वन रेट. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिजली के दाम समान बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए. 

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार.

Patna: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में सोमवार को हुई. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश ने केंद्र से मांग किया कि पूरे देश मे बिजली डर एक हो यानी वन नेशन, वन रेट. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिजली के दाम समान बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए. 

बिहार में उद्योग लगना जरूरी
सीएम ने कहा कि बिहार में हर घर बिजली पहुंच गई है, राज्य सरकार सब्सिडी पर 5 हजार करोड़ खर्च कर रही. उन्होंने कहा, 'बिहार में उद्योग लगना बहुत जरूरी, हम लोग लगातार प्रयासरत है. एथेनॉल के उत्पादन की दिशा में अब काम शुरू हो रहा है. 2007 में हमारी सरकार ने प्रस्ताव दिया था, तब की केंद्र सरकार ने उसको नहीं माना था. अब इस पर बात हो गयी है, गन्ने से एथेनॉल बनाने का काम शुरू होगा. इथेनॉल से पेट्रोल-डीजल का विकल्प मिलेगा.'

कोरोना में सरकार ने किया अच्छा काम
नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार में जो पैसा जमा होता है, विकसित राज्यों में चला जाता है, सीडी रेशियो बढ़ना चाहिए. बिहार में तीन लाख करोड़ से ज्यादा जमा होता है, केवल 1.25 करोड़ का ऋण यहां मिलता है. कोरोना के दौरान राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर काम किया गया. बिहार में जल जीवन हरियली अभियान चलाया जा रहा है.'