Lakhpati Didi Scheme: पलामू की महिलाओं ने पीएम मोदी की तारीफ की, 'लखपति दीदी योजना' को सराहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2472643

Lakhpati Didi Scheme: पलामू की महिलाओं ने पीएम मोदी की तारीफ की, 'लखपति दीदी योजना' को सराहा

 Lakhpati Didi Scheme: झारखंड के पलामू की महिलाओं ने पीएम मोदी की लखपति दीदी योजना की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं पहले कभी नहीं आईं.

लखपति दीदी योजना

पलामू: मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. साथ ही सामाजिक रूप से वे सशक्त बनकर उभर रही हैं. झारखंड के पलामू जिले की महिलाओं ने 'लखपति दीदी योजना' की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

आजीविका सखी मंडल की सुजाता ने कहा कि वह 2017 में इस योजना से जुड़ी थीं. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उस वक्त पैसे की जरूरत पड़ती थी तो परिवार के लोगों से मांगना पड़ता था. अपने बच्चों की जरूरतों के लिए परिवार के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था. परिवार वालों की जब मर्जी होती थी तो वे देते थे, नहीं तो नहीं देते थे. बार-बार पैसे मांगने पर परिवार के लोग मना कर देते थे.

उन्होंने कहा कि 2017 में समूह में जुड़ने के बाद सीसीएल लोन मिला. उन्होंने कहा, "हम 10 लोगों ने 10-10 हजार रुपये बांटकर छोटा बिजनेस शुरू किया. बिजनेस को हम लोग बढ़ाकर छह लाख रुपये तक ले गए. उसके बाद हम लोग बड़ी पूंजी में आ गए. आज हम लोग अपने पैरों पर खड़े हैं. मैं अपने दोनों बच्चों को रांची में पढ़ा रही हूं. अब जब मैंने कुछ हुनर ​​सीख लिया है और कुछ पैसे कमाने लगी हूं, तो मैंने अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करनी शुरू कर दी है. हर जगह लोग हम लोगों को सम्मान की नजर से देखते हैं. मीटिंग में हम लोगों की सलाह और राय मानी जाती है. मैं तीन पंचायतों में काम देखती हूं."

ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका पर किया मंथन

गायत्री देवी नाम की एक महिला ने बताया कि वह गर्दा गांव से हैं. उन्होंने कहा, "पहले हम लोगों ने समूह इसलिए शुरू किया था कि कुछ पैसा बैंक खाते में जमा किया जा सके. पहले से काफी ज्यादा सुधार हुआ है और हम लोगों को लाभ मिल रहा है. आज हम लोग अपने पैरों पर खड़े हैं और अपना काम करने लगे हैं. मध्यम वर्ग की महिला के लिए यह बहुत बड़ी बात है. ऐसी योजनाएं पहले कभी नहीं आईं. हम सरकार की इस योजना से काफी खुश हैं और पीएम मोदी का आभार जताते हैं."

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news