Trending Photos
पटनाः Daily Horoscope Today 1 December, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु को अपना आराध्य देव मानकर पूजा की जाती है. ऐसा करने से भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर में सुख शांति और धन का आगमन बना रहता है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
तुला राशि- आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन चंद्रमा द्वादश स्थान में परिभ्रमण कर रहा है. किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे.
आज क्या करें - मित्रों का भरपूर सहयोग करें.
क्या ना करें- षडयंत्रों के प्रति सावधान रहें.
उपाय -देवी मंदिर के दर्शन करें और चावल पक्षियों को चुगावे.
वृश्चिक राशि - आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष पहले से सुदृढ बनेगा.
क्या करें -व्यापार में निर्णय त्वरितता से लें.
क्या ना करें -कार्यों को आगे के लिए ना टालें.
उपाय -बंदरों को चने देवे हनुमान जी की आराधना करें.
धनु राशि- आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन राजकीय कार्य सुगमता से निपट जाएंगे उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
क्या करें-रिश्तेदारों से मधुर संबंध बनाकर रखें.
क्या ना करें-फिजूलखर्ची ना करें.
उपाय- गुड गाय को खिलाएं.
मकर राशि- आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे.
क्या करें - काम को गंभीरता से लें.
क्या ना करें-काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें.
उपाय- शिव मंदिर में तिल के तेल का दीपक करें.
कुंभ राशि - आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलावे, किसी अप्रिय घटना के योग बन रहे हैं.
क्या करें- हर निर्णय बहुत सोच समझ कर लें.
क्या ना करें-आर्थिक मामले में किसी पर भरोसा ना करें.
उपाय- ॐ ल प्राम प्रीम प्रौम सरू शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.
मीन राशि-पति पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा.
क्या करें -परिवार के सदस्यों से बेहतर संवाद कायम करें
क्या ना करें -माता पिता और गुरुजनों का अपमान ना करें.
उपाय- एक मुट्ठी चने की दाल अपने ऊपर से उतारकर पक्षियों को चुगावे, कॉमन उपाय एक बिल्बपत्र शिवलिंग पर चढ़ावे.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: बिहार में सोने की कीमतों में स्थिरता, जानें आज का रेट