IBPS Clerk Notification 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) द्वारा जारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जारी कैलेंडर के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर को किया जाएगा. इसके अलावा क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगा.
Trending Photos
IBPS Clerk Notification 2022: बैंक भर्ती परीक्षा (Bank Jobs 2022) की तैयारी कर रहे लोगों के लिए IBPS एक सुनहरा मौका लेकर आया है. इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के पदों पर बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित 11 सरकारी बैंकों में भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए 21 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
बैंक में भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) द्वारा जारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जारी कैलेंडर के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर को किया जाएगा. इसके अलावा क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगा. इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई किया हैं.
भर्ती में आवेदन की क्या है योग्यता और आयुसीमा
जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास एक वैलिड मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 साल से 28 साल रखी गई है.
बैंक में भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल द्वारा जारी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पर दिखाई गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” लिंक पर क्लिक करें. अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें. फिर आवेदन फीस का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
ये भी पढ़िए- मुजफ्फरपुरः दुर्घटना में गवां दिए दोनों पैर, फिर भी IAS बनने का ऐसा जुनून