Land For Job Scam: राजद नेताओं के घर जारी छापेमारी पर बरसी राबड़ी देवी, बोली- डरी हुई है बीजेपी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1317040

Land For Job Scam: राजद नेताओं के घर जारी छापेमारी पर बरसी राबड़ी देवी, बोली- डरी हुई है बीजेपी

Land For Job Scam: बुधवार को सीबीआई ने पटना, दिल्ली, गुरूग्राम सहित कुल 25 से अधिक जगहों पर राजद नेताओं के ठिकानों छापेमारी की. सीबीआई ने यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में की है.

 

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 'नौकरियों के बदले जमीन' घोटाले के सिलसिले में राजद के नेताओं के आवासों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

  1. CBI की कई जगहों पर छापेमारी
  2. राबड़ी देवी ने कहा कि हम डरेंगे नहीं

बीजेपी डरी हुई है: राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने कहा, 'वे (भाजपा) डरे हुए हैं क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. बीजेपी को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं. राज्य में हमारे पास बहुमत है और हम डरेंगे नहीं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है. '

राजद ने सीबीआई रेड पर उठाए सवाल
वहीं, आरजेडी ने सीबीआई छापेमारी पर सवाल उठाया है. राजद का कहना है कि जिस दिन बिहार में नई सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना है, उसी समय में रेड की जा रही है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि छापेमारी पार्टी के विधायकों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से की गई.

'जानबूझकर की जा रही रेड'
राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, 'यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे ऐसा सोचकर ये कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आएंगे.'

ये बीजेपी की रेड: मनोज झा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, 'यह कहना बेकार है कि यह ईडी या आईटी या सीबीआई की छापेमारी है, यह भारतीय जनता पार्टी की छापेमारी है. वे अभी भाजपा के अधीन काम करते हैं, उनके कार्यालय बीजेपी की स्क्रिप्ट के साथ चलते हैं. आज फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? यह सबकुछ हमारे अनुमान के मुताबिक हो रहा है.'

ये भी पढ़ें-CBI ने गुरूग्राम के अर्नब क्यूब्स मॉल में की छापेमारी, दिल्ली-पटना समेत 25 जगहों पर रेड

राजद नेताओं के ठिकानों पर रेड
बता दें कि बुधवार को सीबीआई ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, सांसदों अशफाक करीम, फैयाज अहमद, सुबोध रॉय और सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की.

मई में दर्ज हुआ मामला
गौरतलब है कि इसी मई में, सीबीआई ने 'रेलवे में नौकरी के बदले जमीन' मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा और हेमा यादव सहित कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया था. सीबीआई ने मई में दिल्ली और बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

इसी मामले में सीबीआई ने जुलाई में लालू यादव के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें-Bihar Floor Test LIVE: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार का इस्तीफा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Trending news