Bihar News : लातेहार पुलिस अधीक्षक ने जब्त किया कोयला लदा हाइवा, तीन लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1546984

Bihar News : लातेहार पुलिस अधीक्षक ने जब्त किया कोयला लदा हाइवा, तीन लोग गिरफ्तार

बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा की ओर से अवैध कोयला लोड कर कुछ हाइवा बालूमाथ की ओर आ रहे हैं, जिसे अवैध तरीके से दूसरे जगहों में भेजा जाना है.

Bihar News : लातेहार पुलिस अधीक्षक ने जब्त किया कोयला लदा हाइवा, तीन लोग गिरफ्तार

लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदा पांच हाइवा जब्त किया हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर समेट पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रहा है. पुलिस जल्द ही अवैध कोयला तस्कर को गिरफ्तार कर लेगी.

क्या है पूरा मामला
बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा की ओर से अवैध कोयला लोड कर कुछ हाइवा बालूमाथ की ओर आ रहे हैं, जिसे अवैध तरीके से दूसरे जगहों में भेजा जाना है. उक्त सूचना के सत्यापन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ द्वारा बालूमाथ पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद और तेतरियाखाड पिकेट प्रभारी नितिश कुमार द्वारा जांच के क्रम में जर्री मोड के पास कुल तीन अवैध कोयला लदा हाइवा वाहन को जब्त किया गया.

तेतरियाखाड पिकेट प्रभारी नितिश कुमार और सशस्त्र बल के सहयोग से नगडा ओवरब्रिज गोपाली ढाबा पास कुल दो अवैध कोयला लदा हाइवा वाहन को जब्त किया गया. अंधेरा का लाभ लेकर दो हाइवा का चालक भागने में सफल रहे तथा तीन हाइवा चालक को गिरफ्तार किया गया. इस तरह कुल पांच अवैध कोयला लदा हाइवा और उसमें लदा लगभग 100 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया. इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 22/23 और 23/23 और धारा 379/414 आईपीसी 30 कोयला खदान अधिनियम के अंतर्गत, 21 एमएमडीआर अधिनियम, 13 द मिनिरल रूल 2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. 

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चितरंजन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राम, ग्राम नन्दगांव सुभावल, थाना चैनपुर जिला कैमुर,  जगरनाथ कुमार यादव,पिता पदुम यादव, ग्राम जिपुआ थाना बालूमाथ जिला लातेहार, निरज कुमार महतो, उम्र 19 वर्ष, पिता अशोक महतो, ग्राम एदला, थाना सिमरिया, जिला चतरा शामिल है .  जब्त हाइवा बारह चक्का हाईवा रजि० नं० ओडी 14एस-5589,डब्लू बी 59बी-4228, जेएच04टी2862, जेएच01डीभी1268,जेएच04आर-6852 शामिल है. बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि बालूमाथ में अवैध कोयला कारोबारियो को बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़िए-  Ritesh Pandey ने आनंद मोहन से कहा ‘माल खोजे बुढ़वा', होली गीत ने मचाया धमाल

Trending news