Arrah News: सुबह चार दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए. वे हवाई अड्डे के इलाके में गए और क्रिकेट खेला. खेल के बाद तीन दोस्त पानी में नहाने के लिए चले गए, जबकि एक दोस्त बाहर खड़ा रहा. इसी दौरान पानी में नहाने गए तीनों दोस्त डूब गए.
Trending Photos
आरा: बिहार के आरा में रविवार 11 अगस्त सुबह डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. यह घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौआं इलाके की है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने डायल 112 पर फोन किया, लेकिन पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंची. जिससे परिजनों में भारी आक्रोश है.
जानकारी के लिए बता दें कि मृतकों की पहचान अनिकेश कुमार (20 वर्ष), शुभम कुमार (15 वर्ष) और अतुल कुमार शुक्ला (18 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी मृतक आरा नगर थाना के देवनगर मझौआ के निवासी थे. बताया जा रहा है कि ये चार दोस्त सुबह क्रिकेट खेलने के लिए हवाई अड्डे के इलाके में गए थे. क्रिकेट खेलने के बाद तीन दोस्त नहाने के लिए पानी में घुसे, जबकि एक दोस्त बाहर खड़ा था. अचानक तीनों दोस्त गहरे पानी में डूब गए और एक दोस्त ने चिल्लाना शुरू किया. स्थानीय निवासी अशोक कुमार मिश्रा के अनुसार गड्ढे में बहुत गहरा पानी था और जब लड़के डूबने लगे तो वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने नहीं आए. इसके बाद 112 पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. काफी देर बाद फोन उठाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने खुद से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
इस घटना के बाद आरा के प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि तीनों का पोस्टमार्टम हो रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि बाढ़ के इस समय में ऐसे खतरनाक स्थलों पर जाने से बचें. प्रशासन भी ऐसे स्थानों पर निगरानी रखेगा ताकि लोग वहां जाने से बचें. घटना के दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद सदर एएसपी परिचय कुमार समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्वजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
आरा एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शवों को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना था कि वे डायल 112 पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन बिजी बता रहा था. एएसपी ने कहा कि कंट्रोल रूम एक जगह सेंट्रलाइज है, इस कारण अन्य कॉल आने पर फोन बिजी हो सकता है.
ये भी पढ़िए- Bihar Weather : आज इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल