बिहार में बढ़ी BSNL सिम की बिक्री, ग्राहकों को मिल रहे ये फायदे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2369974

बिहार में बढ़ी BSNL सिम की बिक्री, ग्राहकों को मिल रहे ये फायदे

BSNL: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद बिहार में बीएसएनएलल के सिम की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर दिन औसतन 8 से 10 हजार सिम की बिक्री हो रही है.

बिहार में बढ़ी BSNL सिम की बिक्री

पटना: बीते दिनों देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए थे. जिसके बाग टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. महंगे रिचार्ज से बचने के लिए अब कई सारे यूजर BSNL को अपनाने की बात कर रहे हैं. मौजूदा जानकारी की मानें तो बिहार में इन दिनों बीएसएनएल (BSNL) के नए 4G सिम की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर दन बिहार में 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं. साथ ही, बीएसएनएल भी अपने नेटवर्क पर लोगों को स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बीएसएनएल नेटवर्क पर स्विच करने से आपको क्या फायदा मिल सकता है?

पुराने दाम पर मिलेंगे प्लान

हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान के प्राइस सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. वहीं, सरकारी कंपनी बीएसएनएल अभी भी लोगों को पुराने दाम पर ही रिचार्ज उपलब्ध करा रही है.

4G नेटवर्क शुरू

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कुछ समय पहले ही अपना 4G को लॉन्च करना शुरू कर दिया है. BSNL ने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से 4G की शुरुआत की है. हालांकि इससे पहले भी देश के कई सर्किल में 4जी सर्विस है. लेकिन पूरे देश में अभी भी BSNL 4G सर्विस नहीं है.

सस्ते रिचार्ज प्लान

एक ओर जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल के मोबाइल प्लान बाकी कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ते हैं. बीएसएनएल लंबी वैलिडिटी के लिए बेस्ट प्लान्स दे रही है.

कॉल की स्पष्टता

दिल्ली और मुंबई को छोड़कर बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क पर पैन इंडिया कवरेज पर अच्छी क्वालिटी का वॉयस कॉल उपलब्ध कराता है. बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क कवरेज देश के दूरस्थ और गहन रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध है.

प्री-एक्टिवेटिड वॉयस, डाटा, एसटीडी और आईएसडी

बीएसएनएल सीडीएमए मोबाइल कनेक्शन में वॉयस, एसएमएस, डेटा और एसटीडी और आईएसडी की सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध रहती हैं. एक एसटीडी/आईएसडी कॉल करने के लिए आपको किसी डिपॉजिट की अदायगी अथवा कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- IPS Kamya Mishra: कौन हैं बिहार की लेडी सिंघम काम्या मिश्रा? 28 की उम्र में एसपी पद से दिया इस्तीफा

TAGS

Trending news