Chandra Grahan 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर यानी कल साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य-चंद्र के किसी भी ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.
Trending Photos
Chandra Grahan 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर यानी कल साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य-चंद्र के किसी भी ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस काल को अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण के बाद कोई भी शुभ या मंगल कार्य नहीं किए जाते है. चंद्र ग्रहण की बात की जाए तो इसका असर सभी जीव-जंतुओं के साथ-साथ हर आम और खास व्यक्ति पर भी पड़ता है. जिसके वजह से व्यक्तियों को सावधानियां बरतनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का न सिर्फ आपकी सेहत पर बल्कि आपके जीवन पर भी असर पड़ता है.
9 घंटे पहले लगेगा सूतक काल
इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर 8 नवंबर को यानी कल साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है. भारत में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. जिसके कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्रग्रहण में सूतक काल ग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पहले लगेगा.
सुबह 6 बजे से लग जाएगा सूतक
चंद्रग्रहण 08 नवंबर 2022, मंगलवार को है. चंद्रग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 32 मिनट से आरंभ होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का सूतक सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और सूतक काल शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.
पटना- शाम 05:07 बजे से 6:18 तक रहेगा
रांची- शाम 05:07 बजे से 6:18 तक रहेगा
मुंबई - शाम 05:07 बजे से 6:18 तक रहेगा
नई दिल्ली- शाम 05:32 बजे से 6:18 तक रहेगा
बेंगलुरु - शाम 05:33 बजे से 6:18 तक रहेगा
कोलकाता - शाम 04:56 बजे से 6:18 तक रहेगा
नोएडा- शाम 5:30 बजे से 6:18 तक रहेगा
लखनऊ - शाम 5:16 बजे से 6:18 तक रहेगा
उज्जैन- शाम 5:47 बजे से 6:18 तक रहेगा
रायपुर- शाम 5:21 बजे से 6:18 तक रहेगा
जयपुर - शाम 5:37 बजे से 6:18 तक रहेगा
भोपाल - शाम 5:36 बजे से 6:18 तक रहेगा
अहमदाबाद - शाम 06:00 बजे से 6:18 तक रहेगा
लुधियाना- शाम 5:34 बजे से 6:18 तक रहेगा
इंदौर - शाम 5:43 बजे से 6:18 तक रहेगा
कानपुर - शाम 05:23 बजे से 6:18 तक रहेगा
शिमला- शाम 5:20 बजे से 6:18 तक रहेगा
जयपुर - शाम 05:41 बजे से 6:18 तक रहेगा
जोधपुर - शाम 05:33 बजे से 6:18 तक रहेगा
जम्मू- शाम 05:35 बजे से 6:18 तक रहेगा
चंडीगढ़- शाम 05:31 बजे से 6:18 तक रहेगा
भोपाल- शाम 05:40 बजे से 6:18 तक रहेगा
वाराणसी- शाम 05:32 बजे से 6:18 तक रहेगा
हरिद्वार- शाम 05:26 बजे से 6:18 तक रहेगा
हैदराबाद- शाम 05:44 बजे से 6:18 तक रहेगा
यह भी पढ़ें- Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कर लें ये काम, खुशियों से भर जाएगा घर