Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर आज राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, कई सड़कों को बंद कर दिया गया है.
Trending Photos
Republic Day 2025: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. आज सात बजे से गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहा से गांधी मैदान जाने के लिए चिल्ड्रन पार्क (गांधी मैदान) तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. आज डाक बंगला रोड और एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन बंद होगा. कोतवाली थाना से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग जाने वाले सभी रास्ते आम लोगों के लिए आज बंद रहेंगे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Mission Save Water: 12 ज्योतिर्लिंग... 4 धाम की यात्रा साइकिल से पूरा करेंगे सम्पूर्ण शुक्ला, जमुई में हुआ WELCOME
जेपी गंगा पथ से आने वाली गाड़ियों को प्रमंडल आयुक्त कार्यालय से गांधी मैदान की ओर आने के लिए सिर्फ पास धारक वाहनों को ही आने की अनुमति मिलेगी. स्टेशन से डाक बंगला चौराहा तक वाहन या आम लोग आ सकते हैं, डाक बंगला चौराहा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Bettiah DEO: यज्ञ में 50 लाख से ज्यादा खर्च, DEO ने 3 साल में कैसे कमाए करोड़ रुपए? इस तरह हुआ खुलासा
चिड़ैयाटांड़ दुर्गा मंदिर से गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर गोलंबर ओवरब्रिज और नीचे भी मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग की ओर नहीं जाएंगे. आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर से या नीचे से मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं जा सकते हैं. पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान या बुध मार्ग से नहीं आएगा, वहां से पश्चिम की ओर वापस चला जाएगा.
इनपुट - निषेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!